गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Wrestler Protest: खेल मंत्री के साथ बैठक के बाद ख़त्म हुआ पहलवानों का प्रदर्शन, जांच पूरी होने तक WFI का हिस्सा नहीं रहेंगे ब्रजभूषण सिंह

Wrestler Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (wrestling federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह  ( Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानो द्वारा चल रहा धरना प्रदर्शन अब ख़त्म हो गया है।
By: Sangrilla Thakur
| 21 Jan, 2023 5:53 pm

खास बातें
  • खेल मंत्री के साथ बैठक के बाद पहलवानों का धरना प्रदर्शन ख़त्म
  • जांच पूरी होने तक WFI के कार्यों से दूर रहेंगे ब्रजभूषण सिंह

Wrestler Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (wrestling federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह  ( Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानो द्वारा चल रहा धरना प्रदर्शन अब ख़त्म हो गया है।  दरअसल धरने पर बैठे पहलवानों ने देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक की, जिसके बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया।  ये बैठक करीब 7 घंटे चली। इसके बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह जांच पूरी होने तक दैनिक कार्यों से दूरी बनाये रहेंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे। 
बजरंग पुनिया ने किया धरना खत्म करने का ऐलान 

बता दे कि ओलिंपिक मेडलिस्ट भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने धरने को खत्म करने का ऐलान किया। ऐलान करते हुए पुनिया ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री ने उनकी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया है। पुनिया ने खेल मंत्री को धन्यवाद किया और निष्पक्ष जांच होने की उम्मीद जताते हुए विरोध वापस लेने का ऐलान किया। 

अनुराग ठाकुर  बोले-आरोपों पर गंभीर है सरकार

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहलवानों द्वारा कुश्ती संघ पर लगाए गए आरोपों को सरकार ने गंभीरता से सुना है। साथ ही पहलवानों के आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को नोटिस भेजा गया और 72 घंटों के अंदर उनसे जवाब मांगा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी बात रखी और इसके साथ ही कई अहम सुझाव भी दिए हैं।  इस सुझावों पर सरकार विचार करेगी।  अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले कुछ सालों में खेलों और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं।  साथ ही मोदी सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध भी है। 

जांच के लिए बनाई जाएगी कमेटी

महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और कोच पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए गए थे।  इन आरोपों की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA ) ने 7 सदस्यों की कमेटी बनाई है। इस कमेटी की अध्यक्षता लोकप्रिय बॉक्सर मैरी कॉम करेंगी। इसके साथ ही कमेटी में तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, रेसलर योगेश्वर दत्त और भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव शामिल हैं। इनके अलावा कमेटी में  दो वकील भी होंगे। बता दे कि कमेटी द्वारा बनाई गयी जांच रिपोर्ट पहले IOA अध्यक्ष PT ऊषा को सौंपी जाएगी। इसके बाद ये रिपोर्ट खेल मंत्रालय और PMO को सौंपी जाएगी।

Tags: