गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Vicky Kaushal ने बताया कटरीना को चलता फिरता डॉक्टर, कहा- "वह एक साइंटिस्ट है"

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के पावर कपल हैं जिनकी लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं। विक्की हाल ही में एक इवेंट में गए थे। इस इवेंट में उनसे उनकी हेल्थ को लेकर सवाल पूछा गया। इस सावल का जवाब देते हुए विक्की ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की जमकर तारीफ की । 
By: Sangrilla Thakur
| 19 Nov, 2022 5:44 pm

खास बातें
  • विक्की ने कहा-"कटरीना चलता-फिरता डॉक्टर है"
  • विक्की ने कटरीना को एक साइंटिस्ट भी बता दिया

Vicky Kaushal-Katrina Kaif : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के पावर कपल हैं जिनकी लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं। विक्की हाल ही में एक इवेंट में गए थे। इस इवेंट में उनसे उनकी हेल्थ को लेकर सवाल पूछा गया। इस सावल का जवाब देते हुए विक्की ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की जमकर तारीफ की । 

विक्की ने बताया की उनके हेल्थ की शुरुआत मेंटल हेल्थ से होती है और सब कुछ इसके बाद ही आता है। विक्की ने कहा " मेंटल हेल्थ के लिए मैं अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स पर भरोसा करता हूं। अगर ये चीजें सही हैं तो बाकी सारी चीजें सही होंगी। इसलिए मेरे लिए मेंटल हेल्थ सबसे पहले है।  फिजिकल हेल्थ के बारे बताते हुए विक्की ने कहा कि वो इस बात का ध्यान रखते  है कि उनका खानपान सही रहे। साथ ही उनकी नींद अच्छे से पूरी हो और खूब सारा पानी पीए।

विक्की ने कहा-"कटरीना चलता-फिरता डॉक्टर है"

विक्की ने आगे कटरीना की तारीफ़ करते हुए कहा की उनकी बीवी यानी की कटरीना एक चलती-फिरती डॉक्टर की तरह हैं। उन्होंने कटरीना को एक साइंटिस्ट भी बता दिया और कहा की उनके पास बहुत ज्ञान है और कुछ ज्यादा ही ज्ञान है। विक्की ने आगे कहा कि " कटरीना मेरी काफी मदद करती हैं और इस बात का ध्यान रखती हैं कि मेरा खाना-पीना सही हो। अच्छी तरह से सोता हूं और केवल काम के पीछे भागता नहीं रहता।" 

विक्की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे है।आपको बता दे की विक्की-कटरीना ने 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इस शादी में केवल उनके परिवार वाले और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।

कटरीना- विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

कैटरीना कैफ की हाल ही में फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में वो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नज़र आयी थी।  कटरीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात के तो वो फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। दूसरी तरफ विक्की कौशल के आनेवाली फिल्मों की बात करे तो वो जल्द ही गोविंदा मेरा नाम, द ग्रेट इंडियन फैमिली, धुनकी सहित दो अनटाइटल फिल्मों में भी नजर आएंगे।

Tags: