गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीर शाह पर अब अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का दिल आ गया

उर्वशी रौतेला 25 फरवरी 2023 को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने बर्थडे के लिए एक्ट्रेस कितनी एक्साइटेड हैं इस बात का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगा सकते हैं
By: Tulsi Tiwari
| 24 Feb, 2023 3:45 pm

खास बातें
  • उर्वशी रौतेला 25 फरवरी 2023 को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं
  • अपनी सुनहरी शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस में पोज़ करते हुए उर्वशी ने फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है
  • नसीर शाह पर अब अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का दिल आ गया है

कुछ सालों से विवाद और कंट्रोवर्सी में चल रहीं उर्वशी रौतेला जिनके कारण अब ऋषभ पंत भी लोगों की नज़रों में रहने लगे हैं। जैसा की सब ही जानते हैं की, उर्वशी ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड बताई जातीं है, वहीँ ऋषभ ने कुछ महीने पहले ही उर्वशी को लेकर अपना बयान साफ़ कर दिया था की, ऐसा कुछ नहीं है। इसी बात को लेकर, पंत ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी का नाम सभी के समक्ष ज़ाहिर भी कर दिया है। 

बीच में फिर से विवादों में रहीं थी उर्वशी, जब वह और उनकी माँ भी, पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल देखने गयी थीं। ऋषभ के फैंस द्वारा उर्वशी को बहुत कुछ सुनने को मिला था। उनके अस्पताल पहुंचने पर फैंस ने मीडिया पर अपना गुस्सा रखा था। कुछ ने तो बोला था की ये क्या तरीका है, ये भी नौटंकी ही है बस। उस समय उर्वशी ने अपनी बोल्ड फोटो भी शेयर की थी और लिखा था "प्राथना करते हुए" इस पर भी फैंस ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। 

उर्वशी रौतेला 25 फरवरी 2023 को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने बर्थडे के लिए एक्ट्रेस कितनी एक्साइटेड हैं इस बात का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगा सकते हैं। अपनी सुनहरी शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस में पोज़ करते हुए उर्वशी ने फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने पीछे देखते हुए बोल्ड लुक दिया है। फैंस ने फोटो को देखकर पता नहीं क्यों ऋषभ पंत को याद किया। कुछ ने पंत का नाम कमेंट में मेंशन किया है। 

कुछ फैंस के अंदर गुस्सा है क्यूंकि तस्वीर के नीचे लिखा है "'आपकी बर्थडे गर्ल" जिसके साथ उन्होंने केक का इमोजी लगाया। उर्वशी ने आगे लिखा, "आज सिर्फ कैंडल्स नहीं, बल्कि कुछ और भी जलेगा"। उर्वशी रौतेला की इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। ऋषभ पंत ही नहीं, लोग पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीर शाह संग भी एक्ट्रेस का नाम जोड़ते हुए उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

इंस्टा यूजर ने उर्वशी की तस्वीर में लिखा, 'ऋषभ पंत अभी खतरे से बाहर है, लेकिन कोई और खतरे में हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नसीम शाह के कमेंट के लिए कौन-कौन इंतजार कर रहा है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसमें नसीम शाह को टैग कर दो'।   

बता दें की, पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीर शाह पर अब अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का दिल आ गया है। पर लगता है इस बात से नसीर अज्ञात हैं, या फिर अज्ञात रहने की कोशिश कर रहें हैं। शाह ने एक इंटरव्यू में इस बात से साफ़ इंकार कर दिया था।    

Tags: