गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

उर्वशी ने ऋषभ के लिए करी दुआ, फिर भी उर्वशी हुई ट्रोल

उर्वशी ऋषभ को मुंबई में उन्हें देखने के लिए गयी थीं, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंची।
By: MGB Desk
| 10 Jan, 2023 4:04 pm

खास बातें
  • उर्वशी ऋषभ को मुंबई में उन्हें देखने के लिए गयी थीं
  • मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंची
  • रस्ते में जाते वक़्त ऋषभ पंत के एक्सीडेंट
  • उर्वशी हुई ट्रोल

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पांत की स्टोरी 2018 से कंट्रोवर्सी में रही है। फैंस को गलत न ठहराते हुए बताना चाहेंगे की, पंत और उर्वशी को कई बार एकसाथ डेट पर भी देखा गया है, पर इन सभी आरोपों को नज़रअंदाज़ करते हुए पिछले साल ही , ऋषभ पंत ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के बारे में नेटिज़ेंस को अगाह कर दिया था। उर्वशी हमेशा ऋषभ के फैंस के लिए चर्चा में बनी रहती हैं और कुछ न कुछ ऋषभ पंत से जुड़े रहने का मौका तलाशती रहती हैं यह फैंस का मन्ना है ,वह मौका उन्हें फिर से हाथ लग चूका है, ताज़ा खबर है की, उर्वशी ऋषभ को मुंबई में उन्हें देखने के लिए गयी थीं। क्रिकेट के दिलचस्प खिलाडी, ऋषभ पंत का  बीते 30 दिसंबर को, रूरकी में रस्ते में जाते वक़्त ऋषभ पंत के एक्सीडेंट में उन्हें गहरी चोट आयी, उनकी कार भी धु -धु कर  जल गयी थी वहीं, दूसरी ओर उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ उनकी हालत गंभीर थी। 

पंत के इलाज के लिए उसे देहरादून से मुंबई लाया गया है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में देखभाल के लिए रखा गया है और जहाँ उनके घुटनो का इलाज भी होगा। इसी बीच, सूत्रों से पता चला है की उर्वशी फिर से, ऋषभ के फैंस से तारीफें बटोरने या शायद सच में ऋषभ का हालचाल जानने मुंबई पहुंची थी। इंस्टा में अस्पताल की फोटो शेयर करते हुए रौतेला ने स्टोरी अपडेट करी है,जिसपर लोगों में अन-बन या बोल सकते हैं की गुस्सा जाहिर किया और टॉन्ट भरे कमेंट भी किये, सिर्फ यही नहीं पंत के साथ हुए हादसे के थोड़ी ही देर बाद एक और तस्वीर शेयर की जिसमे लिखा था 'दुआ करते हुए' इसपर भी फैंस की काफी नाराज़गी देखने को मिली। ऋषभ के फंस ने भड़क कर बोला की 'आपको अपने फैशन की पड़ी है,वहां पंत अस्पताल में है' ऐसे भाव फैंस के जरिये उनके एक पोस्ट पर दिखाया गया जिसमे उन्होंने सफ़ेद साडी जैसी ड्रेस पहन कर, सज सवार कर फोटो लगाई हुई थी, और एक तरफ अस्पताल की जिसमे लोगों ने उन्हें काफी भला-बुरा कहा। 

उर्वशी की माँ, मीरा रौतेला ने भी पंत की फोटो लगाकर दुआएं भेजी है। ऋषभ की फोटो और दूसरी ओर मंदिर में दुआ मांगते हुए मीरा रातेला ने अपनी तस्वीर लगा, फैंस  के बिच साझा की, आशीर्वाद देते हुए कैप्शन में लिखा की' बेटा तुम परेशान मत हो, दुआएं आपके साथ हैं'और उर्वशी अपनी बेटी  को टैग किया। नेटिज़ेंस इसे देखकर कशमकश में हैं, और अच्छे से सवाल दाग रहे हैं।  

Tags: