Urfi Javed: अपने अतरंगी कपड़ो से हमेशा खबरों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने सारा अली खान, जाह्नवी कपूर जैसे अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया। दरअसल हाल ही में साल 2022 की ‘मोस्ट सर्चड एशियन ऑन गूगल’ की लिस्ट जारी हुई। इस लिस्ट में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एशियाई बन गई। बता दे कि इससे पहले भी दो बार और उर्फी एशिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी रह चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल रहती है उर्फी
अपने अतरंगी कपड़ों और बयानों से उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा चर्चा में रहती है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती है। वो अपने ही डिज़ाइन किए गए कपड़े पहनकर बिना शर्म और झिझक के पब्लिक और मीडिया के सामने आती रहती है। कुछ लोगों को उनका ये बिंदास अंदाज पसंद आता है तो कुछ लोग उनकी आलोचना भी करते है। लेकिन इन्ही अतरंगी कपड़ों से उर्फी ने सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटीज लिस्ट में अपनी जगह बना ली।
उर्फी जावेद लिस्ट में 43वें नंबर पर
बता दे कि गूगल हर साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले लोगों की लिस्ट पब्लिश करता है। गूगल द्वारा जारी की गई "मोस्ट सर्च एशियन 2022"(Most Searched Asian on Google 2022) की लिस्ट में उर्फी जावेद 43वें नंबर पर हैं। इसके बाद अनुष्का शर्मा 50 वें, जाह्नवी कपूर 65वें, अनुष्का शेट्टी 47वें, सोनाक्षी सिन्हा 53वें, पूजा हेगड़े 56वें,कियारा आडवाणी 60वें, सारा अली खान 88वें और दिशा पाटनी 90वें स्थान पर हैं।