गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

दुनिया की सबसे सफल फिल्मो में शमिल टाइटैनिक, देखिये इसका 4K 3D अपग्रेडेड वर्जन

इस फिल्म में दुनिया के सबसे बड़े जहाज में शुरू और ख़त्म होने वाली इस आइकोनिक स्टोरी ने सारी  सीमाएं पार की थी। इस फिल्म की खासियत है की इसे कभी भी देखा जाये यह पुरानी नहीं लगती। ऐसे में इसके फेन्स के लिए खुशखबरी है की यह फिल्म दुबारा सिनेमाघरों में आने वाली है लीजेंड्री निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून ने फिल्म की वापसी का एलान किया है। यह फिल्म  वेलेंटाइन डे से पहले सिनेमाघरों में आएगी 
By: Jyoti Mishra
| 27 Jan, 2023 5:08 pm

खास बातें
  • चौथी बार रिलीज हो रही टाइटैनिक
  • 4K 3D में देखिये जैक और रोज की लव स्टोरी
  • फिल्म पहली बार 1997 में रिलीज हुई थी
  • कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा से लेगी टक्कर

Titanic 4th Release In Cinemas : टाइटैनिक एक ऐसी फिल्म जो दुनिया में सबसे ज्यादा देखि गयी है। वही 19 दिसम्बर 2022 यानि की पिछले साल इसको रिलीज हुए 25 साल पुरे हो गए थे। यह मशहूर फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और पूरी दुनिया में लोगो के दिलो पर छा गयी थी। फ़िलहाल हमारे भारत में भी जैक और रोज के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। 

इस फिल्म में दुनिया के सबसे बड़े जहाज में शुरू और ख़त्म होने वाली इस आइकोनिक स्टोरी ने सारी  सीमाएं पार की थी। इस फिल्म की खासियत है की इसे कभी भी देखा जाये यह पुरानी नहीं लगती। ऐसे में इसके फेन्स के लिए खुशखबरी है की यह फिल्म दुबारा सिनेमाघरों में आने वाली है लीजेंड्री निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून ने फिल्म की वापसी का एलान किया है। यह फिल्म  वेलेंटाइन डे से पहले सिनेमाघरों में आएगी 

बात करे फिल्म की तो  इसका अपग्रेडेड वर्जन 4K 3D तकनीक से बनाया गया है  और साथ ही इसे असरदार बनाने के लिए साथ ही डॉल्बी एटमॉस साउंड का इस्तेमाल किया गया  है। एक वीडियो के जरिये साझा किया गया की  फिल्म का न्यू वर्जन 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। लेकिन अबकी बार इसे सिमित समय के लिए दिखया जा रहा है। 

टाइटैनिक में जैक का किरदार लियोनार्डो डिकैपरियो ने निभाया है और रोज के रोल में केट विंसलेट हैं। इन दोनों की लव स्टोरी फेन्स के दिलो पर राज करती है। टाइटैनिक जहाज डूबने की सच्ची घटन अपर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को बनाने का मकसद जहाज डूबने की कहानी को परदे पर लाना था किन्तु इसमें भावनात्म और संवेदनशीलता लेन के लिए लव स्टोरी भी जोड़ी गयी थी। 

एक बिलियन डॉलर तक रिकॉर्ड तोड़ने वाली यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी इसके बाद इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 2.195 बिलियन डॉलर हो चूका था फिल्म तीसरी बार 2017 में 20वीं एनिवर्सरी पर रिलीज हुई। जिसके बाद यह फिल्म  दुनिया की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।

Tags: