गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

मेड़ को लेकर हुई मारपीट

बदायूं, जो उत्तरप्रदेश का ही एक जिला है। दो लोगों के बीज पुरानी दुश्मनी के चलते, ज़मीन को लेकर हाँथा-पायी हो गयी और बंदूखें भी चल गयी। गोलीबारी में तीन लोग हुए गोली के शिकार
By: Tulsi Tiwari
| 22 Feb, 2023 5:20 pm

खास बातें
  • बदायूं, जो उत्तरप्रदेश का ही एक जिला है
  • दो पक्षों के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते, ज़मीन को लेकर हाँथा-पायी हो गयी और बंदूखें भी चल गयी
  • तीनो की मृत्यु हो गयी और झड़प में चार घायल हो गये हैं

बदायूं, जो उत्तरप्रदेश का ही एक जिला है। दो पक्षों के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते, ज़मीन को लेकर हाँथा-पायी हो गयी और बंदूखें भी चलीं। गोलीबारी में तीन लोग हुए गोली के शिकार। तीनो की मृत्यु हो गयी और झड़प में चार घायल हो गये हैं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव भागता नगला में दो पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर हुई मारपीट। 

दरअसल, बताया गया है 1 बजे दोपहर में, एक पक्ष का आदमी खेतों में खाद था, वहीं कुछ लोगों ने उसे छेक लिया और वहीँ से विवाद छिड़ा, मारपीट हुई और कब खून-खराबे में बदल गया, दोनों पक्षों को होश ही नहीं रहा, दुश्मनी निभाने के अलावा।

गोलीबारी में, जयप्रकाश का पुत्र, 18 वर्षीय महिपाल, रेशमपाल का पुत्र, 30 वर्षीया केहरी सिंह और सतेंद्र के बेटे का देहांत हो गया है। वहीं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

   


    

Tags: