एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन के कारण भारतीय क्रिकेट टीम इसके फाइनल से बाहर हो गयी। सुपर-4 के मैच में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हुए। खासकर तीन खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया जिस कारण अब अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों के सेलेक्ट होने के कम चांसेज़ दिख रहे है। हो सकता है की कप्तान रोहित शर्मा इन प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दे।
आईये बताते है उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिनपर ये खतरे की तलवार लटकी हुई है।
सबसे पहला नाम है बॉलर आवेश खान का। टीम इंडिया के इस फ़ास्ट बॉलर का आक्रामण एशिया कप में बहुत ही कमजोर दिखा। एशिया कप में आवेश खान भारतीय टीम की एक कमजोर कड़ी बनकर उभरे। उनकी बोलिंग लाइन और लेंथ से भटकी हुई नजर आयी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में न ही ज्यादा विकेट हासिल किये और न ही ज्यादा रन बचाये।
आवेश के अलावा एशिया कप में युजवेंद्र चहल का भी प्रदर्शन निराशाजनक था। चहल के खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे। आपको बता दे की चहल ने एशिया कप 2022 में कुल 4 मुकाबले खेले थे। इन मैचों में उन्होंने 7.93 की इकॉनमी से रन दिए और मात्र 4 विकेट अपने नाम किए। चहल का प्रदर्शन खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहा। इस कारण हो सकता है की टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह रवि बिश्नोई खेले।
इन गेंदबाज़ों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी एशिया कप में कुछ खास कमाल करते नहीं दिखे। उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। उनका बेस्ट प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ था जिसमे उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाये। इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग भी काफी खराब थी।
बता दे की ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने सभी 16 देशों के लिए वॉर्म-अप शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया आगामी टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।