गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Brahmastra के बाद ये Upcoming बॉलीवुड मूवीज की बनेगी Trilogy

अयान मुखर्जी की "ब्रह्मास्त्र " ने बॉलीवुड में फिल्मों के फ्लॉप होने के सिलसिले पर फिलहाल रोक लगा दिया है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही। अब बात करे बॉलीवुड में आनेवाली trilogies की तो इसमें कई फिल्मो के नाम है।
By: MGB Desk
| 22 Sep, 2022 6:05 pm

खास बातें
  • "ब्रह्मास्त्र " ने बॉलीवुड में फिल्मों के फ्लॉप होने के सिलसिले पर फिलहाल रोक लगा दिया है
  • बॉलीवुड में आनेवाली trilogies में कई फिल्मो के नाम है

अयान मुखर्जी की "ब्रह्मास्त्र " ने बॉलीवुड में फिल्मों के फ्लॉप होने के सिलसिले पर फिलहाल रोक लगा दिया है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही। इस trilogy फिल्म के पहले  पार्ट यानी  'Brahmastra Part One: Shiva'  में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिखाई दिए और अब रिपोर्ट्स की माने तो इसके आने वाले सेकंड पार्ट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दिखाई दे सकते है।  वैसे भी पार्ट one में दीपिका की छोटी सी झलकी शिवा की माँ अमृता के रूप में दिखाई गयी है।  

अब बात करे बॉलीवुड में आनेवाली trilogies की तो इसमें कई फिल्मो के नाम है।  चलिए एक-एक करके आपको बताते है इन फिल्मो के बारे में । 

बचपन में हम सबका फेवरेट रहा सुपरहीरो सीरियल "शक्तिमान" का अब ट्राइलॉजी बनने वाला है। इस सीरियल में शक्तिमान का रोल निभाने वाले  अभिनेता-निर्माता मुकेश खन्ना ने Sony Pictures India के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने का तय किया है। ख़बरों की माने तो इस फिल्म में लीड रोल रणवीर सिंह निभा सकते है। हालाँकि अभी कुछ कन्फर्म नहीं है। 

शक्तिमान के बाद अगली अपकमिंग बॉलीवुड ट्राइलॉजी का नाम है " रामायण" .अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा इस फिल्म को वाल्मीकि के दृष्टिकोण से बनाने वाले है।  रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्राइलॉजी में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ  ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नज़र आ सकते है। अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं  मिली है।  

रामायण के अलावा एक और इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड ट्राइलॉजी बनने वाली है।  जी हाँ , बाहुबली और RRR की बड़ी सफलता के बाद  निर्देशक एसएस राजामौली अब "महाभारत" की ट्राइलॉजी बनाने वाले है।  इस MULTILINGUAL फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के बड़े स्टार्स एक साथ दिख सकते है। 

अगली ट्राइलॉजी है  "छत्रपति शिवाजी महाराज" के ऊपर।  मराठी फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुके निर्देशक नागराज मंजुले और अभिनेता रितेश देशमुख एक साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले है।  इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल रितेश देशमुख ही करेंगे।  इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज़ किया जायेगा। 

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी एक ट्राइलॉजी में नज़र आने वाली है। लपाछपी और छोरी फिल्म बनाने वाले निर्देशक विशाल फुरिया की आनेवाली ट्राइलॉजी में श्रद्धा 'नागिन' की भूमिका निभाते हुए नज़र आएगी। इस फिल्म को निखिल द्विवेदी प्रोड्यूस करेंगे।
 

Tags: