गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

'द बिग बैंग थ्योरी'

जिसके एक एपिसोड में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तुलना करते हुए आपत्तिजनक और भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है
By: Tulsi Tiwari
| 28 Mar, 2023 5:52 pm

खास बातें
  • 'द बिग बैंग थ्योरी' जो एक अमेरिकी हास्यपद शो है
  • जिसके एक एपिसोड में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तुलना करते हुए आपत्तिजनक और भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है

'द बिग बैंग थ्योरी' जो एक अमेरिकी हास्यास्पद शो है, उसके एक एपिसोड में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तुलना करते हुए आपत्तिजनक और भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। ये मामला तब सामने आया जब पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस जारी किया। अब इस पर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन, जो ऐश्वर्या राय बच्चन की मदर इन लॉ भी है, उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 'द बिग बैंग थ्योरी' के एक्टर कुणाल नायर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। 

उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था । उन्होंने शो के अभिनेता को पागलखाने तक भेज देने की बात कह डाली। TOI से बातचीत में उन्होंने बेहद गुस्से में जवाब दिया। जया बच्चन ने कहा,"क्या ये आदमी कुणाल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है इसकी। उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए। ये सवाल तो उसकी फैमिली से पूछना चाहिए कि उन्हें कैसा लगता है इस कमेंट पर।"

न सिर्फ जया बच्चन बल्कि एक्ट्रेस दीया मिर्जा और एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं उर्मिला मातोंडकर ने भी कुणाल नायर के इस वाक्य पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दीया मिर्जा ने कहा कि,'ये अपमानजनक है।' वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने कहा, 'मुझे एपिसोड की जानकारी नहीं है, तो मुझे कमेंट नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर ये सच है तो ये बेहद अपमानजनक है। ये छोटी मानसिकता को दिखाता है। इस तरह की कॉमेडी हास्यप्रद नहीं है।'  

शो के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में जिम पारसंस ने शेल्डन कूपर का रोल निभाया है, जो माधुरी दीक्षित के साथ ऐश्वर्या राय की तुलना करते हैं। एपिसोड के एक सीन में वह ऐश्वर्या को 'गरीब मर्दों की माधुरी दीक्षित' कहता है, तो राज (कुणाल नायर) बुरा मान जाता है और वह कहता है कि ऐश्वर्या राय देवी हैं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित 'लेपरस प्रोस्टिट्यूट' हैं। इस वाक्या की जानकारी लगते ही पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस जारी कर दिया है। नेटफ्लिक्स जैसे बड़े प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक एपिसोड को दिखाने के लिए मुंबई स्थित नेटफ्लिक्स के ऑफिस में नोटिस भेजा गया है।   

Tags: