हुनर की कोई उम्र नहीं होती और न ही हुनर पैसे देखकर किसी के पास आता है । अगर आपमें टैलेंट हो तो आप उससे किसी भी उम्र में नाम कमा सकते है। ऐसा ही कुछ हापुड़ की वंशिका की कहानी है। वंशिका मात्र 14 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है। वंशिका की काली साड़ी में डांस का वीडियो जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फ़ैल गया है। करोड़ो लोगो ने इस वीडियो को देखा और लाइक किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद "हर हर शम्भू" गाने से फेमस हुई सिंगर फरमानी नाज ने उन्हें अपने गाने "चढ़ती जवानी मेरा लुट गया चैन" में कास्ट कर लिया। अब वंशिका सोशल मीडिया स्टार बन गयी है। कई youtubers उनका इंटरव्यू लेने उनके घर पहुंच रहे।
लेकिन क्या आप वंशिका और उनके वायरल डांस वीडियो के पीछे की कहानी जानते है ? चलिए हम आपको बताते है।
वंशिका उत्तर प्रदेश की हापुड़ की रहने वाली है। वो एक गरीब परिवार से तालुक रखती है। वंशिका के पिता मनोज ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन अब वंशिका के स्टार बनने के बाद वो अपनी बेटी के पीए बनकर काम करेंगे। वंशिका ने वायरल हुई वीडियो को 20 अगस्त के आसपास बनाई थी। इस वीडियो में उन्होंने अपनी माँ के लिए लायी हुई काली साड़ी पहन कर एक देहाती फिल्म के गाने पर डांस किया था। और इस वीडियो को अपने स्टेटस पर लगाया था, जिसके बाद इस वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया। वंशिका को लोग अब “काली साड़ी में डांस करने वाली लड़की” के नाम से बुला रहे है ।
वंशिका अपने डांसिंग वीडियोस इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डालती रहती है। उनका यूट्यूब चैनल Vanshika Hapur Official Vk के नाम से है। 10वी की छात्रा वंशिका का सपना है की वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की वो फिल्मो में काम करके अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालना चाहती है।
फ़रमानी नाज़ के गाने में वंशिका को लोग खूब पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया से फिल्मो तक का सफर तय करने की चाहत रखने वाली वंशिका का सपना कितना पूरा होता है ये तो आगे ही पता चलेगा।