गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

काली साड़ी में डांस कर वायरल हुई हापुड़ की वंशिका की कहानी

वंशिका की काली साड़ी में डांस का वीडियो जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फ़ैल गया है। करोड़ो लोगो ने इस वीडियो को देखा और लाइक किया। वंशिका उत्तर प्रदेश की हापुड़ की रहने वाली है।
By: MGB Desk
| 22 Sep, 2022 4:46 pm

खास बातें
  • वंशिका की काली साड़ी में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर फ़ैल गया
  • वंशिका के पिता मनोज ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते

हुनर की कोई उम्र नहीं होती और न ही हुनर पैसे देखकर किसी के पास आता है । अगर आपमें टैलेंट हो तो आप उससे किसी भी उम्र में नाम कमा सकते है। ऐसा ही कुछ हापुड़ की वंशिका की कहानी है। वंशिका मात्र 14 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है। वंशिका की काली साड़ी में डांस का वीडियो जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फ़ैल गया है। करोड़ो लोगो ने इस वीडियो को देखा और लाइक किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद "हर हर शम्भू"  गाने से फेमस हुई सिंगर फरमानी नाज ने उन्हें अपने गाने  "चढ़ती जवानी मेरा लुट गया चैन" में कास्ट कर लिया। अब वंशिका सोशल मीडिया स्टार बन गयी है। कई youtubers उनका इंटरव्यू लेने उनके घर पहुंच रहे। 
लेकिन क्या आप वंशिका और उनके वायरल डांस वीडियो के पीछे की कहानी जानते है ? चलिए हम आपको बताते है। 
वंशिका उत्तर प्रदेश की हापुड़ की रहने वाली है। वो एक गरीब परिवार से तालुक रखती है। वंशिका के पिता मनोज ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन अब वंशिका के स्टार बनने के बाद वो अपनी बेटी के पीए बनकर काम करेंगे। वंशिका ने वायरल हुई वीडियो को  20 अगस्त के आसपास बनाई थी।  इस वीडियो में उन्होंने अपनी माँ के लिए लायी हुई काली साड़ी पहन कर एक देहाती फिल्म के गाने पर डांस किया था। और इस वीडियो को अपने स्टेटस पर लगाया था, जिसके बाद इस वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया। वंशिका को लोग अब “काली साड़ी में डांस करने वाली लड़की” के नाम से बुला रहे है । 
वंशिका अपने डांसिंग वीडियोस इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डालती रहती है। उनका यूट्यूब चैनल Vanshika Hapur Official Vk के नाम से है। 10वी की छात्रा वंशिका का सपना है की वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करे।  उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की वो फिल्मो में काम करके अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालना चाहती है। 
फ़रमानी नाज़ के गाने में वंशिका को लोग खूब पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया से फिल्मो तक का सफर तय करने की चाहत रखने वाली वंशिका का सपना कितना पूरा होता है ये तो आगे ही पता चलेगा। 

Tags: