गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

रेलवे की ओर से खास सुविधा । रेलवे विभाग ने नवरात्रि में शुरू की खास सुविधा।

नवरात्रि में रेलवे विभाग ने शुरू की खास सुविधा। रेलवे के तरफ से बड़ी खबर इंडियन रेलवे ने ट्वीट किया, यह सुविधा करीब 400 स्टेशनों पर मिलेगी
By: MGB Desk
| 28 Sep, 2022 3:33 pm

खास बातें
  • रेलवे के तरफ से बड़ी खबर
  • इंडियन रेलवे ने ट्वीट किया
  • यह सुविधा करीब 400 स्टेशनों पर मिलेगी।
  • ट्रेन में व्रत का एक special menu मिलेगा

इस शारदे नवरात्रि में यदि आप ट्रेन में सफर करके देवी आराधना व दर्शन करने के लिए कहीं जा रहे हैं या फिर आपने पहले से ही, अपना रिजर्वेशन करवा रखा है तो यह खबर आपके लिए काफी सुविधा भरी हो सकती है। रेलवे के तरफ से खबर यह है कि यात्रियों को स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है। यानी इस बार ट्रेन में सफर करने पर यात्रियों को आसानी से व्रत का भोजन मिल जाएगा।

इंडियन रेलवे ने ट्वीट किया है कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर भारतीय रेल, आपके लिए व्रत की थाली की सुविधा लेकर आया है। नवरात्रि के दौरान आपको ट्रेन में व्रत का एक special menu मिलेगा। 

IRCTC के द्वारा  से यह सुविधा करीब 400 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी।  व्रत की थाली की सुविधा के लिए यात्री 1323 पर कॉल कर सकते हैं,और आप अपने खाने की थाली बुक कर सकते हैं। बुकिंग के बाद में आपको व्रत की साफ.सुथरी थाली मिलेगी। 

नवरात्रि स्पेशल थाली को ट्रेन में यात्रा करते हुए 'Food on Track' ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं या फिर,आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं। 

 IRCTC ने व्रत की थाली की क्या कीमत राखी है ?

आपको  थाली में 4 वेरिएंट मिलेंगे। 
99 रुपए में फल, कुट्टू की पकोड़ी, एक दही 
99 रुपए में कुट्टू आटे के 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर 
199 रुपए में 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी 
250 रुपए में  पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा।
Tags: