इस शारदे नवरात्रि में यदि आप ट्रेन में सफर करके देवी आराधना व दर्शन करने के लिए कहीं जा रहे हैं या फिर आपने पहले से ही, अपना रिजर्वेशन करवा रखा है तो यह खबर आपके लिए काफी सुविधा भरी हो सकती है। रेलवे के तरफ से खबर यह है कि यात्रियों को स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है। यानी इस बार ट्रेन में सफर करने पर यात्रियों को आसानी से व्रत का भोजन मिल जाएगा।
इंडियन रेलवे ने ट्वीट किया है कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर भारतीय रेल, आपके लिए व्रत की थाली की सुविधा लेकर आया है। नवरात्रि के दौरान आपको ट्रेन में व्रत का एक special menu मिलेगा।
IRCTC के द्वारा से यह सुविधा करीब 400 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी। व्रत की थाली की सुविधा के लिए यात्री 1323 पर कॉल कर सकते हैं,और आप अपने खाने की थाली बुक कर सकते हैं। बुकिंग के बाद में आपको व्रत की साफ.सुथरी थाली मिलेगी।
नवरात्रि स्पेशल थाली को ट्रेन में यात्रा करते हुए 'Food on Track' ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं या फिर,आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
आपको थाली में 4 वेरिएंट मिलेंगे। 99 रुपए में फल, कुट्टू की पकोड़ी, एक दही 99 रुपए में कुट्टू आटे के 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर 199 रुपए में 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी 250 रुपए में पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा।