गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Horrific Murder Cases: जिनसे प्यार किया, उसे ही दी दर्दनाक मौत, आखिर इस प्यार को क्या नाम दे ?

पिछले कुछ दिनों से श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस केस में आरोपी "आफताब पूनावाला"  ने अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी।  इसके बाद उसने बॉडी के 35 टुकड़े कर फ्रिज में स्टोर कर दिया। फिर धीरे धीरे करके उसने इन टुकड़ों को एक-एक करके जंगल में फेंक दिया। इस खौफनाक खूनी वाकया ने सबके मन में एक सवाल खड़ा कर दिया है की आखिर इस "प्यार" को क्या नाम दिया जाए ?
By: Sangrilla Thakur
| 16 Nov, 2022 4:17 pm

खास बातें
  • देहरादून में राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी के 72 टुकड़े कर दिए थे
  • श्रद्धा मर्डर केस ने पुरे देश को दहला दिया है
  • इस प्यार को क्या नाम दिया जाए जिसका अंजाम मौत है ?

Horrific Murder Cases: पिछले कुछ दिनों से श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस केस में आरोपी "आफताब पूनावाला"  ने अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी।  इसके बाद उसने बॉडी के 35 टुकड़े कर फ्रिज में स्टोर कर दिया। फिर धीरे धीरे करके उसने इन टुकड़ों को एक-एक करके जंगल में फेंक दिया। इस खौफनाक खूनी वाकया ने सबके मन में एक सवाल खड़ा कर दिया है की आखिर इस "प्यार" को क्या नाम दिया जाए ? जानलेवा प्यार , खूनी इश्क या सनकी मोहब्बत। एक कहावत है की "इश्क और जंग में सब जायज़ है ", लेकिन क्या सच में इश्क में अपने चाहनेवाले को मौत के घाट उतार देना जायज़  है? ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब किसी ने अपने पार्टनर या पत्नी को बेरहमी से मार दिया हो। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आये थे। आइये ऐसे ही कुछ हिंसक अपराधों के बारे में जानते है।

देहरादून मर्डर केस 
देहरादून में पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने झगड़ा होने के बाद अपनी पत्नी अनुपमा गुलाटी को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उसने शव के 72 टुकड़े कर दिए थे। पुलिस जांच के दौरान उसके घर में एक डीप फ्रीजर के भीतर अनुपमा के शरीर के टुकड़े पाए गए। राजेश ने अपने दोनों बच्चों को ये बताया था कि उनकी मां दिल्ली गई हैं और कुछ दिन में आ जाएगी। अनुपमा का भाई सिद्धांत प्रधान जब देहरादून आया तब अनुपमा की मौत का खुलासा हुआ। 
 

तंदूर मर्डर केस 
तंदूर कांड के नाम से कुख्यात घटना में सुशील शर्मा (तत्कालीन युवा कांग्रेस नेता) ने दिल्ली में अपनी पत्नी नैना साहनी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। 2 जुलाई, 1995 को सुशील ने इस घटना को अंजाम दिया था। उसको अपनी पत्नी का किसी और के साथ संबंध होने का शक था। उसने नैना को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शरीर के अंगों को काटकर एक लोकप्रिय रेस्तरां की छत पर तंदूर (मिट्टी के ओवन) में जला दिया। तंदूर से धुआं उठता देख मौके पर पहुंची पुलिस को नैना की क्षत-विक्षत और अधजली लाश मिली। लापता हुए शर्मा को एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुशील शर्मा को इस जुर्म के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी जिसे बाद में आजीवन कारावास में बदल दिया गया।

टैटू गर्ल मर्डर केस 
फरवरी 2011 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक युवती नीतू सोलंकी की लाश एक बैग में पाई गई थी। नीतू के शरीर पर कई टैटू बने हुए थे।  इस मामले में नीतू का प्रेमी राजू गहलोत मुख्य संदिग्ध था। दोनों अपना घर छोड़कर दिल्ली में लिव-इन में रहते थे। नीतू, राजू पर अपने परिजनों से संपत्ति में से हिस्सा मांगने का दवाब बना रही थी। इसके विरोध में राजू ने नीतू की हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद करीब 8 साल तक राजू पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा।  इसके बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में लिवर की बीमारी के कारण उसकी मौत हो गयी। 

बेलारानी दत्ता मर्डर केस
31 जनवरी, 1954 को कोलकाता में एक स्वीपर ने टॉयलेट के पास अखबार में लिपटा पैकेट देखा। अखबार पर खून के छींटे थे और उसमे इंसानी अंगुली लपेटी हुई थी। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो उन्होंने जांच शुरू कर दी। इस मामले को लेकर जो खुलासा हुआ वो काफी चौंकाने वाले था। इस मामले में बीरेन नाम के एक युवक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी बेलारानी को मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल बीरेन का संबंध बेलारानी और मीरा नाम की दो महिलाओं के साथ था। वह दोहरी जिंदगी जी रहा था। जब उसे पता चला बेलारानी प्रेग्नेंट है तो उसने उसे मार डाला।  इसके बाद उसके शरीर को टुकड़ों में काटकर घर की आलमारी में रख दिया और दो दिन तक सोता रहा। बाद में बीरेन ने टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया। इस मामले में दोषी पाए जाने पर उसे फांसी की सजा मिली थी।

शाकिरा नमाजी मर्डर केस 
मई 1991 में, 40 वर्षीय शाकिरा नमाजी को उसके दूसरे पति मुरली मनोहर मिश्रा उर्फ स्वामी श्रद्धानंद ने जिंदा दफन कर दिया था। इस घटना को श्रद्धानंद ने उनके बेंगलुरु के आवास के बैकयार्ड (backyard)में अंजाम दिया था। दरअसल नमाजी मैसूर के पूर्व दीवान की पोती थीं और श्रद्धानंद की नजर उसकी संपत्ति पर थी। श्रद्धानंद ने नमाजी की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और उसे फिर एक ताबूत में रखकर अपने घर के बैकयार्ड में दफना दिया था। श्रद्धानंद को इस गुनाह के लिए पहले मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, 2008 में, सुप्रीम कोर्ट ने इस सजा को बिना किसी छूट के आजीवन कारावास में बदल दिया।

बताये गए मामले तो कुछ चुनिंदा केस है जहाँ आरोपी ने अपने प्यार या पार्टनर को दर्दनाक मौत दी है। ऐसे और भी कई मामले है जो इस एक लेख में बता पाना मुश्किल है। आये दिन ऐसी खबरे आती रहती है की कभी प्यार को ठुकराने पर किसी को मौत के घाट उतार दिया जाता है तो कभी शादी का दवाब बनाने पर। और इन सबसे फिर से वही एक सवाल खड़ा हो जाता है की भला इस प्यार और रिश्ते को क्या नाम दिया जाए, जिसका अंजाम और मंजिल ही दर्दनाक मौत है।

Tags: