गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

 मीडिया में "बॉलीवुड के बादशाह",थोड़े असुविधाजनक प्रतीत होते नज़र आ रहे

25 जनवरी, जहाँ उनकी पठान मूवी Ready to launch है वहीँ, इसके आने को लेकर जमकर हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध हो रहे वहीँ शाहरुख़ भी थोड़े असुविधाजनक प्रतीत होते नज़र आ रहे। इसी बिच सामने आयी असम से ही एक उनसे जुड़ी खबर।  
By: MGB Desk
| 23 Jan, 2023 5:58 pm

खास बातें
  • मीडिया में "बॉलीवुड के बादशाह", किंग शाहरुख़ खान
  • असम के CM हेमंता बिस्वा सर्मा को रात 2 बजे बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान का कॉल आया था
  • शाहरुख़ ने बताया की गौहाटी में हुई अपनी पठान फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन से ग्रस्त हैं।" 

 मीडिया में "बॉलीवुड का बादशाह", "किंग ख़ान", "रोमांस किंग" और किंग ऑफ़ बॉलीवुड नामों से पुकारा जाता है, शाहरुख़ खान को। उन्होंने तीस नामांकनों में से चौदह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते हैं। वे और दिलीप कुमार ही ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होंने फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 8 बार जीता है25 जनवरी, जहाँ उनकी पठान मूवी आने को लेकर जमकर हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध हो रहे वहीँ शाहरुख़ भी थोड़े असुविधाजनक प्रतीत होते नज़र आ रहे। इसी बिच सामने आयी असम से ही एक उनसे जुड़ी खबर।  

खबर आयी है की, बीते दिन ही असम के CM हेमंता बिस्वा सर्मा को रात 2 बजे बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान का कॉल आया था। यह बात उन्होंने ट्वीट कर सभी को बताई। लोग असमंजस में है की, कुछ दिन पूर्व ही वो पठान मूवी के एक्टर शाहरुख़ खान को पहचान ने से इंकार कर चुके थे और अब दोनों के बिच वार्तालाप कैसे ? इस पहेली की भी सफाई देते हुए असम CM ने लिखा की "शाहरुख ने पहले मुझे मैसेज किया,उस समय मेरे व्यस्त होने के कारण बात नहीं हुई। 2 बजे के करीब हमारी बात हुई और शाहरुख़ ने बताया की गौहाटी में हुई अपनी पठान फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन से ग्रस्त हैं।" 

CM ने उन्हें भरोसा दिलाया की कानून व्यवस्था कायम करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। "हम इस मामले की जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई अवांछित घटना न हो" यह कहकर उन्होंने आश्वासन दिया।    

Tags: