गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, कहा धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को किया जाता था साइड

एक दौर था जब क्रिकेट के खेल में इंडिया और पाकिस्तान के बीच इंडिया का वर्चस्व था। खासकर विश्व कप मुकाबलों में, लेकिन अब हालात बदल गई हैं। ऐसा कहना है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का। अफरीदी ने कहा कि पिछले करीब एक साल में काफी कुछ में बदलाव आया है।
By: MGB Desk
| 09 Oct, 2022 6:54 pm

खास बातें
  • क्रिकेट के खेल में इंडिया और पाकिस्तान के बीच इंडिया का वर्चस्व था
  • एमएस धोनी के दौर में भारतीय टीम की अप्रोच अलग थी
  • भारत ने पाकिस्तान को दरकिनार करना शुरू कर दिया था:शाहिद अफरीदी

एक दौर था जब क्रिकेट के खेल में इंडिया और पाकिस्तान के बीच इंडिया का वर्चस्व था। खासकर विश्व कप मुकाबलों में, लेकिन अब हालात बदल गई हैं। ऐसा कहना है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का। अफरीदी ने कहा कि पिछले करीब एक साल में काफी कुछ में बदलाव आया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की अप्रोच बदल गई है। हालांकि, एमएस धोनी के दौर में भारतीय टीम की अप्रोच अलग थी।

अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि धोनी की कप्तानी के दौरान भारत ने पाकिस्तान के प्रति अपना दृष्टिकोण और रवैया बदल दिया था। भारत ने पाकिस्तान को दरकिनार करना शुरू कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ कॉम्पटिशन शुरू कर दी थी । हालांकि, अफरीदी को लगता है कि पाकिस्तान ने हाल के समय में खेल के प्रति अपने रवैये को बदला है।

शाहिद अफरीदी ने कहा ''अगर आप भारत की टीम को उठाके देखे तो पिछले कुछ समय में, खासकर धोनी के दौर में आप देखें तो उन्होंने अपने रवैये को बदला है। उन्होंने पाकिस्तान को, वो जो पाकिस्तान-भारत का मैच होता था, उसे खत्म कर दिया था। वे लगातार जीतते जा रहे थे। उन्होंने अपनी सोच बदली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला करना शुरू कर दिया था।''  उन्होंने आगे कहा "भारत, पाकिस्तान को साइड में रख दिया था। हालांकि, अब वो चीजें वापस आ रही हैं और निश्चित रूप से वापस आएगी। रवैया बहुत महत्वपूर्ण है। इससे यह तय होता है कि आप खुद को किस स्तर पर रखना चाहते हैं।''

बता दे की टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से आमने-सामने होनी वाली है। इस बार दोनों  टी20 वर्ल्ड कप के मैच में एक दूसरे के खिलाफ होंगे। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले के होने से पहले दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी राय देने लगे हैं। इसी दौरान, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गयी है। उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी क दौरान  भारतीय टीम पाकिस्तान को कुछ नहीं समझती थी।

Tags: