बिहार की संचिता बासु का टिकटोक से साउथ तक का सफर इंटरनेट पर हंगामा मचाये हुए है। संचिता की पहली साउथ फिल्म " फर्स्ट डे फर्स्ट शो" 2 सितम्बर को रिलीज़ हुई, जिसके बाद से वो लगातार ख़बरों में बनी हुई है। नेशनल मीडिया से लेकर स्थानीय मीडिया तक हर कोई उनका इंटरव्यू ले रहा है। हर कोई जानना चाहता है की पहली फिल्म रिलीज़ होने के बाद अब संचिता आगे किस फिल्म में दिखाई देगी? क्या वो बॉलीवुड या भोजपुरी सिनेमा में काम करती नज़र आएगी ? संचिता के आनेवाले प्रोजेक्ट्स को लेकर लोगो के मन में कई सवाल खड़े हो रहे है।
संचिता ने इन सवालों का जवाब एक इंटरव्यू में दिया। उन्होंने बताया की उनकी पहली फिल्म जो तेलुगु में थी, उसके बाद अब वो एक तमिल फिल्म में नज़र आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। संचिता ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया की वो बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मो में भी काम कर सकती है। बस शर्त ये होगी की फिल्म की कहानी और उनका रोल अच्छा होना चाहिए। साथ ही वो ऐसी ही फिल्मो में काम करना चाहती है जिसे देख कर लोग entertain होए और अपनी फैमिली के साथ देख सके।
अपनी journey को लेकर संचिता बताती है की उन्हें बहुत ख़ुशी है की उनका एक्टिंग करने का सपना सच हुआ। भाषा अलग होने के कारण संचिता को शूटिंग के दौरान थोड़ी बहुत तकलीफ जरूर हुई लेकिन उन्होंने इस मुश्किल को भी पार कर लिया। संचिता ने बताया की वो अपनी मूवी के तेलुगु डायलॉग्स को इंग्लिश में लिखकर याद करती थी और उसके बाद शूटिंग करती थी।
संचिता ने टिकटोक पर वीडियोस बनाना शुरू किया था ताकि वो देख सके की वो कैमरे पर कैसी दिखती है। लेकिन उनके वीडियोस को लोग पसंद करने लगे और वो धीरे धीरे और वीडियोस बनाना शुरू कर दी। इन सबमे उनकी माँ ने उनका बहुत साथ दिया।
संचिता की कहानी किसी fairytale से कम नहीं है। भागलपुर जैसे छोटे से शहर से निकल कर उन्होंने साउथ के बड़े परदे तक का सफर इतनी कम उम्र में तय कर लिया। महज 18 साल की उम्र में उनके करोड़ो फैंस है। साथ ही उनके पास एक के बाद एक फिल्मो के भी ऑफर्स आ रहे है। बता दे की संचिता के परिवार में उनके माता पिता और दो छोटी बहने है। संचिता अपने एक्टिंग करियर के साथ साथ अपनी पढ़ाई को भी पूरा करना चाहती है। एक्टिंग में फर्स्ट क्लास संचिता पढ़ाई में भी टॉप करती है। अब संचिता के फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार है।