गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

बॉलीवुड में डेब्यू करेगी Raveena Tondon की बेटी Rasha, अजय देवगन के भतीजे के साथ आएगी नज़र

Raveena Tandon Daughter: बॉलीवुड की "मस्त-मस्त" गर्ल रवीना टंडन ने अपनी अदाकारी से लाखों-करोड़ों फैंस बनाये। अब उनकी बेटी राशा भी उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।
By: Sangrilla Thakur
| 20 Jan, 2023 6:25 pm

खास बातें
  • बॉलीवुड में रवीना की बेटी राशा डेब्यू करेगी
  • अजय देवगन के भतीजे के साथ नज़र आएगी

Raveena Tandon Daughter: बॉलीवुड की "मस्त-मस्त" गर्ल रवीना टंडन ने अपनी अदाकारी से लाखों-करोड़ों फैंस बनाये। अब उनकी बेटी राशा भी उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी अच्छी है। दिखने में काफी हद तक राशा अपनी मां यानि रवीना जैसी दिखती है। बॉलीवुड गलियारों में ये खबर तेज़ी से फ़ैल रही की 17 साल की राशा जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। 

रवीना टंडन की बेटी राशा करेगी बॉलीवुड में डेब्यू

बता दे कि ऐसी खबर आ रही कि 'काई पो चे' के निर्देशक अभिषेक कपूर अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर चुके है। अभिषेक की इस फिल्म से रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी फिल्मों में डेब्यू करेंगी।  ये फिल्म एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।  हालाँकि इस फिल्म की स्टारकास्ट में राशा के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन को फाइनल किया गया है। इस फिल्म के जरिये अमन भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे। 

बता दे कि अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। सूत्रों की माने तो अजय देवगन को इस फिल्म में पहले कभी न देखे गए अवतार में देखा जायेगा। इसके लिए अजय लिए एक खास लुक भी डिजाइन किया गया है। 

इस प्रोजेक्ट के अलावा, अजय देवगन के पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' है जिसकी शूटिंग वो 2023 की गर्मियों में शुरू करेंगे। साथ ही अजय देवगन के पास पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में जैसे की 'मैदान' और 'भोला' भी हैं।  वहीं बात रवीना टंडन की करें तो 'केजीएफ 2'' में उनकी जबरदस्त परफॉमेंस देखने को मिली थी। साथ ही उन्होंने वेब सीरीज "आरण्यक" में काम करते हुए OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू किया। उनकी आने वाली फिल्म "घुड़चढ़ी" में वो संजय दत्त के साथ दिखाई देगी। बता दे कि  रवीना ने साल 2004 में अनिल थडानी के साथ शादी की थी। दोनों के दो बच्चे राशा और रणबीर हैं।  

Tags: