गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

राम की लीला शुरू नोएडा सेक्टर-62

लोगों के मनोरंजन की उत्तम व्यवस्था ,11 दिनों तक होगा रामलीला मंचन
By: MGB Desk
| 27 Sep, 2022 6:08 pm

खास बातें
  • 11 दिनों तक होगा रामलीला मंचन
  • महेश शर्मा ने अपने समस्त नोएडावाशियों को नवरात्री की शुभकामनाए दी और जय श्री राम के नारे लगाए

कल यानि 26 सितम्बर को श्री राम मित्र मंडल नोएडा द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ हो चूका है।11 दिनों तक रामलीला का मंचन होगा। रामलीला का निर्देशन रघुवंश सांस्कृतिक संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसके मुख्य निर्देशक है-:अमितोश पंडित जी। सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्धघाटन किया,साथ ही नोएडा विधायक पंकज सिंह भी मौजूद थे। महेश शर्मा ने अपने समस्त नोएडावाशियों को नवरात्री की शुभकामनाए दी और जय श्री राम के नारे लगाए। वही विधायक पंकज सिंह ने भी नवरात्री कि शुभकामनाए दी।

कल के मंचन में गणेश पूजन व राम जन्म का कारण बताया गया। और आज के मंचन में पृथ्वी पर राक्षसों का उत्पात,देवताओं द्वारा विष्णु जी से प्रार्थना,राम जन्म का बधाई उत्सव,भगवान शिव द्वारा रामलला के दर्शन,नामकरण संस्कार,गुरु वशिष्ट आश्रम में शिक्षा के लिए जाना,ऋषि विश्वामित्र द्वारा राम लक्ष्मण यज्ञ हवन कि रक्षा हेतु दशरथ से मांग कर लाना,मार्ग में मारीच/सुबाहु व तारका वध। इन सभी का लीला मंचन आज शाम किया जाएगा।

 रामलीला मैदान में मेला भी लगा हुआ है जिसने लोगों के मन को मोह रखा है। विभिन्न प्रकार के झूले जैसे boat hammock यानि नाव वाला झूला,मौत का कुंआ,round hamcock राउंड झूला,बच्चो के कूदने के लिए mickey mouse jumping balloon और भी कई प्रकार के झूले लोगों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध है। चलिए अब बात करते है रामलीला मैदान के सुरक्षा कि तो आपको बता दे कि रामलीला मैदान ने आने के लिए 3 द्वार बनाए गई 2 द्वार से आम जनता आएगी वहीं तीसरा द्वार VVIP द्वार है जिससे मंचन के कलाकार व श्री राम मित्र मंडल,नोएडा के समिति के लोगों कि आवाजाही रहेगी। पुरे रामलीला मैदान में CCTV कैमरे से निगरानी रखी जा रही है साथ ही मेडिकल सेवा और पुलिस सहायता केंद्र भी मौजूद है।

Tags: