गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

एक्ट्रेस राखी सावंत का दिल टुटा, जब आदिल ने शादी से इंकार किया 

राखी सावंत अपने 3 महीने के रिलेशनशिप को,आगे का रास्ता देते हुए आदिल दुर्रानी निकाह पढ़ शादी रचाई।
By: MGB Desk
| 13 Jan, 2023 4:49 pm

खास बातें
  • एक्ट्रेस राखी सावंत का दिल टुटा।
  • जब आदिल ने शादी से इंकार किया।  

एक्ट्रेस राखी सावंत का दिल टुटा, जब आदिल ने शादी से इंकार किया 

एक्टिंग हो या डांसिंग या हो मॉडलिंग, सब में खूब जचती हैं, फैंस की नज़रों में बनी रहने वाली राखी सावंत। बिगबॉस में जा चुकी  जी हाँ ,हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस राखी सावंत की जिन्होंने अपनी जगह लोगों के दिलो में बहुत पहले ही बना ली थी। जिन पर कंट्रोवर्सी के भी चार्ज लगाए जाते हैं, वही राखी सावंत जो हमेशा से कुछ ऐसा करती है या कहती हैं जिससे की वह चर्चा में रहती हैं। कई लोगों के दिमाग में वह फिल्म जगत की अश्लील महिला के नाम से भी शामिल हैं। जैसे की सब जानते है की, उनकी हरकतों के चलते भी, वह लोगों के दिमाग में बसी रहती हैं। 

उनकी निजी दुनिया की कहे, तो उनके NRI पति रितेश सिंह का उनकी लाइफ से जाने के बाद, उन्हें अब आदिल खान दुर्रानी के साथ की आदत लग चुकी है। राखी सावंत अपने 3 महीने के रिलेशनशिप को,आगे का रास्ता देते हुए निकाह पढ़, 2 जुलाई 22 को शादी की डोर में, एक बार फिर से बंध गयी हैं। आदिल दुर्रानी में अपना नया जीवन साथी या कह सकते हैं अपना सच्चा प्यारा देखती हैं। राखी ने मौलाना के सामने आदिल के साथ निकाह के बोल पढ़े और अब राखी सावंत से राखी सावंत फातिमा बन गयी हैं। कुछ महीनों तक, तो सब चला पर अब ये शादी भी उनकी हाँथ से निकलती दिखाई दे रही है।

राखी के हाल में ही, मराठी बिग बॉस 4 से निकलते ही, इस सब की शुरुआत हो गयी थी। उन्होंने सबको ये बताया की आदिल ने उन्हें, उनकी शादी का राज़ किसी के भी सामने खोलने से माना कर रखा था। उन्होंने ये भी बताया की वह अपनी शादी की चर्चा अपने तक नहीं रखना चाहती थी, जो की आदिल कभी  नहीं चाहता था। बात को और न दबाते हुए, अपनी शादी का खुलासा करने के बाद, उन्होंने अपने निकाह का वीडियो और तस्वीरें भी मीडिया को शेयर की।जिसमें वो और आदिल एक दूसरे को फूलों की माला पहनते हुए भी दिखाई दिए जो उनकीं शादी का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मैरिज सर्टिफिकेट भी जारी कर अपनी शादी की गवाही दी। इसके बाद से ही, आदिल से किसी तरह की भी खबर या शादी का खुलासा नहीं हुआ है, और न ही उन तक संपर्क भी होना मुश्किल होर हा है। 

Tags: