गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में हुई सुरक्षा चूक,  केसी वेणुगोपाल ने कही ये बात  

बता दे राहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो को  यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल पहुंचते ही रोक दिया गया।  दरसल कांग्रेस ने आरोप लगाया की  उन्हें  यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही है।  इस वजह से यात्रा को रोक दिया  गया है। वही कांग्रेस के नेताओ का कहना है की उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी।
By: Jyoti Mishra
| 27 Jan, 2023 3:54 pm

खास बातें
  •  भारत जोड़ो यात्रा बनिहाल में रोकी गई
  •  कांग्रेस बोली- सुरक्षा नहीं मिल रही
  • यात्रा  के दौरान सुरक्षा में हुई चूक 
  • उमर अब्दुल्ला हुए थे यात्रा में शामिल             

बता दे राहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो को  यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल पहुंचते ही रोक दिया गया।  दरसल कांग्रेस ने आरोप लगाया की 
उन्हें  यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही है।  इस वजह से यात्रा को रोक दिया  गया है। वही कांग्रेस के नेताओ का कहना है की उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी। बिना सुरक्षा के यात्रा का आगे बढ़ना खतरे से खाली नहीं है।  

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पहले ही दिन से और आज तक सुर्खियों में बनी हुई है।  भारत जोड़ो का नेतृत्व राहुल गाँधी के द्वारा किया जा रहा है और हर दिन इस यात्रा से जुडी नयी खबर सुर्खियों में आ जाती है दरसल यात्रा को  जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोक दिया गया। इसका कारण है कांग्रेस के लोगो को सुरक्षा नहीं मिलना। यात्रा के दौरान सुरक्षा न मिलने पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए यात्रा को रोक दिया। 

 कांग्रेस ने कहा कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे. वही कांग्रेस पार्टी के  महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहते है भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा पूरी नहीं मिली और बिन सुरक्षा के के हम राहुल गाँधी को आगे नहीं जाने देंगे। इसके साथ वे कहते है कि अगर राहुल गांधी जाना चाहेंगे , तो भी हम  उन्हें आगे नहीं बढ़ने देंगे।उनका कहना है सीनियर सुरक्षा के अफसरों को यह होना चाहिए क्योकि पिछले 15 मिनट में सुरक्षा में चूक हुई है. 

ये मोहब्बत वाला हिंदुस्तान है- बंटेगा नहीं बल्कि जुड़ेगा दरअसल, राहुल गाँधी की यात्रा आज सुबह 9 बजे शुरू हुई थी यात्रा रामबन से अनंतनाग जानी थी. लेकिन यात्रा को बनिहाल में ही रोक दिया गया है. कांग्रेस ने कहा कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी, यात्रा आगे नहीं जाएगी. आपको बता दे बनिहाल में इस से  पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. 

उमर अब्दुला ने यात्रा में शामिल होने से पहले कहा था की उनके शामिल होने की वजह साफ़ है और उन्हें देश की चिंता है उन्होंने कहा, "हम किसी व्यक्ति की छवि के लिए नहीं बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं.

इसके साथ ही अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है और कहा है कि दिल्ली जम्मू-कश्मीर की आवाज को अनसुना कर देता है और हमारी आवाज को हर बार दबा दिए जाता है। उनका कहना है की राहुल गांधी कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराया जाये तो बीजेपी को सचाई का पता चल जायेगा की वो यहा पर पॉपुलर नहीं है  लोग उनका साथ नहीं देंगे।  बीजेपी वाले डरपोक और बुझदिल है

Tags: