MV Ganga Vilas: शुक्रवार (13 जनवरी) को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लम्बे रिवर क्रूज "गंगा विलास" को हरी झंडी दिखाई। ये क्रूज लहरों के ऊपर तैरता हुआ 5 स्टार होटल है जो गंगा नदी पर तैरते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। ये क्रूज लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा 51 दिन में पूरा करेगा। इस दौरान करीब 50 टूरिस्ट साइट्स पर क्रूज रुकेगा। क्रूज की पहली ट्रिप में सभी विदेशी लोग शामिल है जो स्विट्जरलैंड से आए हैं।
बता दे कि गंगा विलास क्रूज को कोलकाता बेस्ड "अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज" नाम की कंपनी ने उतारा है। इस रॉयल जहाज से जुड़ी विभिन्न जानकारी जैसे की इसका रोड मैप ,यात्रा का किराया आदि सब कुछ जानिए।
गंगा विलास क्रूज का रूट
गंगा विलास क्रूज अगले 51 दिनों में देश के पांच राज्यों और बांग्लादेश से होकर गुजरेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच इनलैंड वाटर ट्रांजिट (inland water transit ) और ट्रेड प्रोटोकॉल (trade protocol) है। इसके तहत इनलैंड जहाज कुछ तय मार्गों (routes) के जरिए दूसरे देश से गुजर सकते हैं।
वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच करीब 3,200 किलोमीटर की दूरी ये क्रूज तय करेगा। क्रूज की यात्रा वाराणसी के घाट पर 'गंगा आरती' से शुरू होगी और इसके बाद यह सारनाथ की ओर बढ़ेगा। क्रूज के लिए करीब 50 टूरिस्ट स्पॉट्स तय किए गए हैं, जिनमें सुंदरबन के जंगल, काजीरंगा नैशनल पार्क आदि शामिल हैं। साथ ही पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे शहर भी इसके स्टॉपेज होंगे।
गंगा विलास क्रूज की सुविधाएं
गंगा विलास क्रूज में यात्रियों को भव्य सुविधाएं मिलेंगी। इस आलीशान क्रूज में ओपन स्पेस, बालकनी, 40 सीटर रेस्टोरेंट रूम ,स्टडी रूम, डायनिंग रूम, सी एंटरटेनमेंट रूम, सन डेक, लाउंज बार, स्पा एंड फिटनेस सेंटर है।
गंगा विलास क्रूज का किराया जाने
गंगा विलास क्रूज का यात्रा जितना शाही और शानदार है, उतना ही इसका किराया भी। इसके 51 दिन की ट्रिप का किराया 15,300 डॉलर यानी की करीब 13 लाख रुपये है। इसका मतलब है की आपको एक रात के लिए करीब 25,000 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा कोलकाता से बनारस तक के 12 दिन के ट्रिप का पैकेज 4 लाख 37 हजार रुपये है और चार दिन के इनक्रेडिबल बनारस पैकेज की कीमत करीब 1 लाख 12 हजार रुपए है। इन टिकटों के दाम भारतीय और विदेशियों, दोनों के लिए एक समान हैं। बता दे की MV गंगा विलास क्रूज का टिकट अंतरा कंपनी के वेबसाइट www.antaracruises.com से बुक किया जा सकता है।