गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

BJP foundation day: बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने पार्टी की हनुमान जी से कर दी तुलना

BJP foundation day: 6 अप्रैल यानी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 44वां स्थापना दिवस है। आज ही के दिन सन 1980 में बीजेपी की स्थापना हुई थी। भाजपा पूरे ज़ोरो- शोरों से आज का दिन मना रहा है।  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।  
By: Sangrilla Thakur
| 06 Apr, 2023 4:41 pm

खास बातें
  • आज बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया

BJP foundation day: 6 अप्रैल यानी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 44वां स्थापना दिवस है। आज ही के दिन सन 1980 में बीजेपी की स्थापना हुई थी। भाजपा पूरे ज़ोरो- शोरों से आज का दिन मना रहा है।  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।  45 मिनट के सम्बोधन में  पीएम मोदी ने बीजेपी की कार्यशैली की तुलना हनुमानजी के कामों से की। 

 पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी हनुमानजी के 'कैन डू' एटीट्यूड (Can Do Attitude) की तरह काम करती है। साथ ही सबकी मदद करने की कोशिश भी करती है। मोदी ने हनुमानजी और भाजपा को लेकर कहा कि हनुमानजी सबके लिए सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते और यही भाजपा की प्रेरणा है। इसके बाद पीएम ने कहा कि इसके अलावा एक और प्रेरणा है।  वो ये है कि जब हनुमानजी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तब वो कठोर हो गए थे। ऐसे ही जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद जैसी कुरीतियों से लड़ने की बात आती है तो भारतीय जनता पार्टी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है भारत माँ  को इन सबसे मुक्त कराने के लिए।

जनसंघ और मौजूदा भाजपा पार्टी की बात करते हुए पीएम ने कहा कि कार्यकर्ता अत्यधिक आत्मविश्वासी ना बने और लोगों से जुड़कर काम करे। इसके साथ ही मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी दल भाजपा के काम को हजम नहीं कर पा रहे हैं और निराश-हताश होकर कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पार्टी का फ्यूचर प्लान भी साझा किया। मोदी ने कहा कि लोग कह रहे कि 2024 में बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता।यह बात तो सही है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को हर नागरिक का दिल जीतना होगा और आनेवाले हर चुनाव में वैसा ही परिश्रम करना होगा, जैसा 80 के दशक से करते आए हैं। मोदी ने भारतीय जनता पार्टी को बनाने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद करते हुए कहा कि उन सभी महान लोगों को मैं झुकार प्रणाम करता हूँ जिन्होंने पार्टी को संवारा है, समृद्ध और सशक्त किया है। 
 

Tags: