BJP foundation day: 6 अप्रैल यानी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 44वां स्थापना दिवस है। आज ही के दिन सन 1980 में बीजेपी की स्थापना हुई थी। भाजपा पूरे ज़ोरो- शोरों से आज का दिन मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। 45 मिनट के सम्बोधन में पीएम मोदी ने बीजेपी की कार्यशैली की तुलना हनुमानजी के कामों से की।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी हनुमानजी के 'कैन डू' एटीट्यूड (Can Do Attitude) की तरह काम करती है। साथ ही सबकी मदद करने की कोशिश भी करती है। मोदी ने हनुमानजी और भाजपा को लेकर कहा कि हनुमानजी सबके लिए सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते और यही भाजपा की प्रेरणा है। इसके बाद पीएम ने कहा कि इसके अलावा एक और प्रेरणा है। वो ये है कि जब हनुमानजी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तब वो कठोर हो गए थे। ऐसे ही जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद जैसी कुरीतियों से लड़ने की बात आती है तो भारतीय जनता पार्टी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है भारत माँ को इन सबसे मुक्त कराने के लिए।
जनसंघ और मौजूदा भाजपा पार्टी की बात करते हुए पीएम ने कहा कि कार्यकर्ता अत्यधिक आत्मविश्वासी ना बने और लोगों से जुड़कर काम करे। इसके साथ ही मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी दल भाजपा के काम को हजम नहीं कर पा रहे हैं और निराश-हताश होकर कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पार्टी का फ्यूचर प्लान भी साझा किया। मोदी ने कहा कि लोग कह रहे कि 2024 में बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता।यह बात तो सही है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को हर नागरिक का दिल जीतना होगा और आनेवाले हर चुनाव में वैसा ही परिश्रम करना होगा, जैसा 80 के दशक से करते आए हैं। मोदी ने भारतीय जनता पार्टी को बनाने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद करते हुए कहा कि उन सभी महान लोगों को मैं झुकार प्रणाम करता हूँ जिन्होंने पार्टी को संवारा है, समृद्ध और सशक्त किया है।