गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आज दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट से उतारा गया

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आज दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट से उतारा गया। चालक दल ने बताया कि वे विमान से क्यों उतारे गए थे और कहा कि उनके सामान की जांच की जा रही है
By: Tulsi Tiwari
| 23 Feb, 2023 2:29 pm

खास बातें
  • कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आज दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट से उतारा गया
  • चालक दल ने बताया कि वे विमान से क्यों उतारे गए थे और कहा कि उनके सामान की जांच की जा रही है
  • कांग्रेसी नेता निचे उतर कर धरने पर बैठ गए

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आज दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट से उतारा गया। चालक दल ने बताया कि वे विमान से क्यों उतारे गए थे और कहा कि उनके सामान की जांच की जा रही है। घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 204 में हुई।

पवन खेड़ा ने कहा, 'मुझे बताया गया कि आपके सामान में दिक्कत है, जबकि मेरे पास सिर्फ एक कैरी बैग था। जब फ्लाइट से उतरे तो कहा गया कि आप नहीं जा सकते। फिर कहा गया कि आप डीसीपी से मिलेंगे। मैं काफी समय से इंतजार कर रहा हूं। नियमों और विनियमों का कोई सबूत ही नहीं है। खेड़ा को किस आधार पर हटाया गया, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा, देश में कानून का राज है या नहीं?

इस बीच, एएनआई द्वारा पुष्टि की गई है कि नियमानुसार स्थिति को संभालने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है। असम पुलिस के अनुरोध पर पवन खेड़ा को कानूनी तौर पर गिरफ्तार करने के लिए मौके पर मौजूद डीसीपी समेत एयरपोर्ट पुलिस, असम पुलिस के अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। 

जब यह सब हो रहा था, तब पवन खेड़ा सहित अन्य कांग्रेसी नेता निचे उतर कर धरने पर बैठ गए। पार्टी के साथ-साथ, विमान यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल विमान को उसी जगह पर खड़ा कर दिया गया है। 

Tags: