पठान 2023 की भारतीय "बॉलीवुड सिनेमा" की जासूसी फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखा और निर्देशन मिला है। इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे बेहतरीन कलाकारों ने एक्टिंग की है। 'यश राज फिल्म्स' के तहत निर्मित इस फिल्म ने विवादित संग्राम भी खड़ा कर दिया था।
इस मूवी का बड़े परदे पर आगाज़ होते ही, मूवी शुरुआती दिनों में खूब विवाद में रही। हिन्दू संगठनों द्वारा बहस छिड़ी, यहाँ तक की टाकिजों में दंगे भी हुए, मूवी के बैनर, पोस्टर्स को हवन की सामग्री की तरह जला दिया गया। इन सब के बाद भी, मूवी का हिट हो जाना, फैंस का उत्साह अपने एक्टर्स के प्रति दिखता है। शाहरुख़ खान और दीपिका की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा और 'पठान' को बॉक्स ऑफिस की टॉप बजट वाली फिल्म बना दिया।
लोगों के सामने एक बार फिर, 'पठान' OTT प्लेटफार्म में रिलीज़ होने जा रही है। एक बार फिर, 22 मार्च 2023 को, यानि कल लोगों का OTT प्लेटफार्म में स्वागत करेगी। यह खबर हम नहीं, खुद किंग खान ने खुद उड़ाई है और सच भी है। उन्होंने मूवी की OTT पर रिलीज़ की तारीख भी सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो में साझा करते हुए बताया है। वीडियो में कॉमेडियन भुवन बम, भी शाहरुख़ के साथ बातें करते नज़र आ रहे हैं।
"पठान" लोगों को प्राइम वीडियो में देखने को मिलेगी। फिल्म की रिलीज़ डेट बताते हुए प्राइम वीडियो OTT प्लेटफार्म ने लिखा है, “nothing, just Pathaan sharing some news with you watch #PathaanOnPrime, Mar 22 in Hindi, Tamil and Telugu @iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham #SiddharthAnand @yrf @Bhuvan_Bam.”