गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Deepika Padukone के "भगवा बिकिनी" पर बवाल , Pathaan के गाने पर हिन्दू संगठन का विरोध

शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे है। हाल ही में फिल्म का गाना "बेशर्म रंग" को मेकर्स ने रिलीज़ किया। गाने में जो कपड़े दीपिका ने पहने है , उस लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।
By: Sangrilla Thakur
| 14 Dec, 2022 6:25 pm

खास बातें
  • दीपिका के "भगवा बिकिनी" पर बवाल हुआ
  • MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई
  • फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही

Pathaan Controversy: शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे है। हाल ही में फिल्म का गाना "बेशर्म रंग" को मेकर्स ने रिलीज़ किया। गाने में जो कपड़े दीपिका ने पहने है , उस लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे है। दरअसल फिल्म के गाने "बेशर्म रंग" में दीपिका ने एक लुक में भगवा रंग की बिकिनी पहन रखी है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा। 

बुधवार को इसी विवाद के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोनों एक्टर्स के कपड़ों के रंगों के साथ फिल्म के टाइटल पर भी आपत्ति जताई है। मिश्रा ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस फिल्म में ‘सुधार’नहीं किया, तो राज्य सरकार विचार करेगी कि फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी जाए या नहीं। 

मिश्रा ने कहा कि ‘‘बेशर्म रंग’’ में अभिनेता और अभिनेत्री को आपत्तिजनक रूप से हरे और भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए हैं जो दूषित मानसिकता को दर्शाता है। कपड़ों के रंग, गाने के बोल और फिल्म के नाम (पठान) में सुधार की जरुरत है। उन्होंने गाने के शीर्षक ‘बेशर्म रंग’  भी आपत्ति जताई। 
दीपिका पादुकोण पर आरोप लगाते हुए मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के जवारहलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ के समर्थन में पहुंची अभिनेत्री अपनी मानसिकता को पहले ही दर्शा चुकी है। मिश्रा ने शाहरुख खान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ शाहरुख वैष्णोदेवी के दर्शन करने गए थे तो वही दूसरी तरफ महिला अदाकारों को अपनी फिल्मों में लगभग बिकिनी में ले आते है जो ठीक नहीं है। 

बता दे कि पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से शाहरुख खान लम्बे समय बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे है।
 

Tags: