गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

बढ़ा धुंधलापन, तो भारी समय से देरी हुईं 

बढ़ा धुंधलापन, तो भारी समय से देरी हुईं। उत्तरी क्षेत्र में 42 ट्रेनों के आवन-जावन में हुई देरी तो परेशान हुए लोग।
By: MGB Desk
| 24 Jan, 2023 2:39 pm

खास बातें
  • बढ़ा धुंधलापन
  • भारी समय से देरी हुईं 
  • 42 ट्रेनों के आवन-जावन में हुई देरी तो परेशान हुए लोग
  • रफ़्तार को 60 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा किया जा सकता है
  • रेल विभाग ने मौसम के बदलाव को देखते हुए फॉग उपकरण का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए है

उत्तरी क्षेत्र में 42 ट्रेनों के आवन-जावन में हुई देरी तो परेशान हुए लोग। रेलों का देरी से पहुंचने का कारण सर्दी से बढ़ रहा कोहरा है जो अपने धुंधलेपन से ट्रेन को अपना रास्ता तय करने में असमर्थ करता है। समय पर पहुंचने की बजाए और देरी से पहुंच रहीं है ट्रेन। 

रेल विभाग ने मौसम के बदलाव को देखते हुए फॉग उपकरण का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए है जिससे की ट्रेन अपने निश्चित समय पर अपनी मज़िल तक पहुंच जाये और लोगों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। रेलवे के मुताबिक, अगर रेल संचालक को लगे की ट्रेन अपने समय से देरी में पहुंचेगी तो रफ़्तार को 60 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा किया जा रहा है ताकि, खराब मौसम में भी ट्रेन लेट न हो और समय से स्टेशन पहुंचे।

 यात्री रेल में हुई देरी हैं। कुछ देरी से चल रही ट्रेनों के नाम, पहुंचने और देरी के बिच का समय -

नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली 22824 डाउन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 7 घंटे लेट चल रही है। तो नई दिल्ली से चल रही है।  तो नई दिल्ली से चलकर पटना जाने वाली 12310 पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है. कोहरे ने राजधानी एक्सप्रेस सहित दुरंतो एक्सप्रेस के स्पीड पर भी लगाम लगा दी है। 

नई दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली 12274 डाउन दुरंतो एक्सप्रेस 12 घंटे लेट चल रही है।  इसी तरह 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ 9 घंटे लेट, 22410 आनंद विहार गया गरीब रथ एक्सप्रेस 6 घंटा लेट,13424 अजमेर से चलकर भागलपुर जाने वाली अजमेरअजमेर भागलपुर एक्सप्रेस 5:30 घंटे लेट,12818 आनंद विहार से चलकर हटिया जाने वाली झारखंड एक्सप्रेस 3:30 घंटे लेट,15645 लोकमान्य तिलक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस1 घंटे लेट,12354 लाल कुआं हावड़ा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट है। 

इसके अलावा ट्रेन नंबर 13430 नई दिल्ली से चलकर मालदा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे लेट और 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से चल रही है। 

Tags: