गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

बुधवार को, "The Night Manager" वेबसीरिज़ की स्क्रीनिंग हुई

"The Night Manager" वेबसीरिज़ की स्क्रीनिंग हुई, आदित्य रॉय कपूर अपने शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे। आदित्य की कही जाने वाली 'Would Be' गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ-साथ मृणाल ठाकुर और संजना सांघी भी पहुंचीं।
By: Tulsi Tiwari
| 16 Feb, 2023 5:22 pm

खास बातें
  • बुधवार को, "The Night Manager" वेबसीरिज़ की स्क्रीनिंग हुई
  • आदित्य रॉय कपूर अपने शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे
  • आदित्य की कही जाने वाली 'Would Be' गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ-साथ मृणाल ठाकुर और संजना सांघी भी पहुंचीं

बुधवार को, "The Night Manager" वेबसीरिज़ की स्क्रीनिंग के चलते आदित्य रॉय कपूर अपने शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे। आदित्या के भाई सिद्धार्थ भी  अपनी पत्नी विद्या बालन के साथ शामिल हुए। आदित्य की कही जाने वाली 'Would Be' गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ-साथ मृणाल ठाकुर और संजना सांघी भी पहुंचीं। मुख्य किरदारों में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और संजना सांघी नज़र आएंगी। शो आने वाले शुक्रवार से परदे में दिखाया जाएगा।

अनन्या पांडेय और आदित्य रॉय कपूर को पहले भी कई पार्टीज और सेलेब्रेशन्स में साथ देखा जा चूका है। Koffee With Karan 7 में अनन्या ने अपने क्रश का उल्लेख करते हुए कहा था की आदित्य कपूर उन्हें पहले से पसंद है और उनका क्रश भी है। हालही में दोनों की जोड़ी को किआरा और सिद्धार्त के वेडिंग रिसेप्शन में भी देखा गया था। जहाँ दोनों ने ही कला रंग पहना हुआ था। लोगों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है।

शो की स्क्रीनिंग के बाद, आदित्य ने अपने कुछ फैंस से भी मुलाक़ात की। एक महिला फैन तो उनके गले लग कर सेल्फी और फोटो लेने लेगी। उसने आदित्य के गाल पर चूमने की भी कोशिश की।  वहीँ आदित्य ने उन्हें मुस्कुराते हुए किस न करने का सन्देश दिया फिर भी वह फैन कोशिश करती रही। किस करने पर आदित्य की शर्मिंदगी साफ़ हो रही थी, बल्कि वहां से हस्ते हुए चले गए पर जाते-जाते उस महिला ने आदित्य का चेहरा न सही, तो उनके हांथों में किस कर ही लिया।

इस कथ्य के बाद से ही, कुछ लोगों ने उस महिला पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और ट्रोल करना चालू कर दिया है। फैंस में इस बात को लेकर आक्रोश है की, कैसे किसी एक्टर को किस कर सकता है कोई वो भी जबरन ? "यह पुरुषों के साथ ज़्यादा ही कुछ अत्याचार हो रहा है" कुछ फैंस यह तक भी बोले।   

  

 

  

    

Tags: