गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

राजनीतिक दलों को भी तंज कसने का मौका मिला

योगी और बीजेपी की सरकार में अब लोगों पर ज़ुल्म बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही कानपूर देहात में हुई माँ-बेटी की मौत से लोगों में प्रशासन के प्रति नफरत बढ़ती दिखाई दे रही है।
By: Tulsi Tiwari
| 22 Feb, 2023 2:27 pm

खास बातें
  • कुछ दिन पहले ही कानपूर देहात में हुई माँ-बेटी की मौत से लोगों में प्रशासन के प्रति नफरत बढ़ती दिखाई दे रही है
  • राजनीतिक दलों को भी तंज कसने में मज़ा आने लगी है
  • UP सरकार को अपनी निंदा सहनीय नहीं लगी और नेहा के ससुर को आंबेडकर नगर नोटिस भेज ही दिया
  • प्रशासन ने नोटिस का जवाब 3 दिन के भीतर माँगा है
  • "बीजेपी आईना देखने से डरती है, इसीलिए जो भी उनकी निंदा करता है उसके पास नोटिस पहुंच जाता है।"    

योगी और बीजेपी की सरकार में अब लोगों पर ज़ुल्म बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही कानपूर देहात में हुई माँ-बेटी की मौत से लोगों में प्रशासन के प्रति नफरत बढ़ती दिखाई दे रही है। राजनीतिक दलों को भी तंज कसने में मज़ा आने लगी है। ऐसा लग रहा, जैसे मुस्लिमों के बाद अब बीजेपी ब्राह्मणों पर भी मुश्किलें जान-बूछ कर ड़ाल रही है।

अवैध ज़मीन पर बने घर को हटाने पहुंचे बुलडोज़र। आग लगने से 14 को हुआ हादसा, जिसमें माँ-बेटी की जलकर मृत्यु हो गयी। यह एक गरीब ब्राह्मण परिवार था। दोबारा, अगले दिन ही एक और हादसे ने रूप लिया, जिसमे मृत्यु तो नहीं हुई, पर बने हुए घर में आग लगाई गयी और घर अवैध ज़मीन से हटा दिया गया, वह औरत फिर से बेघर हो गयी। झोपड़ी के मालिकों ने बताया की, की यह ज़मीन सरकार ने उन्हें आवास बनाने के लिए ही दिया था।

ये सब जुल्म देखने के बाद, लोगों में आक्रोश जायज़ है। नेहा सिंह राठौर, एक लोकगायिका जिन्होंने गाने के जरिये लोगों पर हुए अत्याचार का उल्लेख किया है। 'UP में का बा' लोकगायन में उन्होंने UP प्रशासन में हो रहे कार्य को व्यक्त किया है। पहले भी उन्होंने गाने के पहले पार्ट में भी सरकार को गलत बोला था। 

भाग 2 सुनने के बाद, UP सरकार को अपनी निंदा सहनीय नहीं लगी और नेहा के ससुर को आंबेडकर नगर नोटिस भेज ही दिया। जिसमें उन्होंने कानपूर देहात कांड, ब्राह्मणों पर हो रहे जुल्म पर बोला है, डीएम और प्रशासन को लेकर भी टिपडी की है। पुलिस उनके घर, दिल्ली में भी नोटिस लेकर पहुंच गयी।  नोटिस में यह लिख कर भेजा गया की यह गाना लोगों में दुश्मनी और क्रूरता फैला रहा है। 

प्रशासन ने नोटिस का जवाब 3 दिन के भीतर माँगा है। समाजवादी पार्टी ने बयान जारी किया की "बीजेपी आईना देखने से डरती है, इसीलिए जो भी उनकी निंदा करता है उसके पास नोटिस पहुंच जाता है।"    

Tags: