Neem Benefits for Skin: खाने में भले ही नीम कड़वा होता है, लेकिन आपकी त्वचा के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं होता है। नीम त्वचा से जुड़ी हर समस्या का रामबाण इलाज है। आयुर्वेद में इसे यूं ही औषधि नहीं माना गया है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी-ऑक्सीडेट्ंस गुण इसे स्किन के लिए काफी फायदेमंद बनाता है। नीम के इस्तेमाल से आप कई स्किन प्रॉब्लम्स जैसे-पिंपल्स (Pimples), एक्ने (acne), दाग-धब्बे, टैनिंग, ड्राई स्किन आदि को आसानी से दूर कर सकते हैं।
आप नीम का इस्तेमाल कई तरह के फेस पैक में कर सकते है और इसे अपने चेहरे पर लगाकर स्किन की सभी समस्याओं को दूर कर सकते है। ऐसे ही नीम फेस पैक्स (Neem Face Packs For Skin Problems) के बारे में आपको जानकारी दे रहे है जिससे आप स्वस्थ, बेदाग, निखरी और जवां त्वचा पा सकेंगे।
हल्दी और नीम फेस पैक (turmeric neem face pack)
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक कप नीम के पत्तों को उबालकर पीस लें। उसके बाद एक कटोरे में 1 चम्मच नीम का पेस्ट और आधा चम्मच हल्दी मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट तक छोड़ दे और उसके बाद धो लें। इस फेस पैक से आपकी स्किन का रूखापन दूर होगा और साथ ही पिंपल्स भी ठीक होंगे।
शहद और नीम फेस पैक( honey neem face pack)
शहद और नीम फेस पैक बनाने के लिए आप एक कटोरे में 2 चम्मच ओटमील, एक चम्मच दूध, एक चम्मच शहद और 2 चम्मच नीम का पेस्ट डालकर मिला ले और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले। फिर करीब 15-20 मिनट बाद इसे धो ले। इस फेस पैक से एजिंग की समस्या दूर होगी क्यूंकि ये एक एंटी एजिंग फेस पैक है। इस पैक से आप अपनी स्किन को जवां और चमकदार बनाएं रख सकते है।
दही और नीम फेस पैक (curd neem face pack)
दही और नीम फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में आप नीम का पेस्ट और 2 चम्मच दही डालकर मिला ले । फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से, एक समान लगा लें। फिर इसको पूरी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे अच्छे से धोकर साफ कर लें। इस फेस पैक से आपके चेहरे पर मौजूद झाइयां कम होने लगेगी और आपके चेहरे पर मौजूद गहरे धब्बे भी कम होने लगेंगे।
Disclaimer: इस लेख में दी गयी जानकारी इंटरनेट, न्यूज़ पेपर्स आदि पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गयी है। "MGB Digital India" इसके सच या झूठ होने का कोई दावा नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।