गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

मुंबई की हवा दिल्ली से ज्यादा हुई जहरीली, AQI लेवल खराब स्तर पर पहुंची

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की चर्चा पूरे विश्व में होती है लेकिन अब मुंबई भी इससे अछूती नहीं रही।
By: MGB Desk
| 13 Dec, 2022 3:05 pm

खास बातें
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण अभी भी दिल्ली की हवा को ज्यादा जहरीली बता रही है।
  • कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के आंकड़े को पार करा
  • बांद्रा-कु्र्ला में AQI लेवल 269 दर्ज हुआ

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की चर्चा पूरे विश्व में होती है लेकिन अब मुंबई भी इससे अछूती नहीं रही। सूत्रो के अनुसार मुंबई में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। मुंबई के कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के आंकड़े को पार कर गया है और कुछ स्थानों पर 200 के पार आंकड़े थे, इन आंकड़ों का बेहद खराब स्तर माना जाता है। सोमवार को मुंबई का ओवरऑल AQI लेवल 225 दर्ज हुआ। जबकि दिल्ली का समग्र AQI लेवल 152 था। ये आंकड़े वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली के हैं जिसने मुंबई का AQI बदतर बताया है। मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर  AQI लेवल अलग-अलग दर्ज किया गया। मलाड में हवा की गुणवत्ता 311 थी जो कि बेहद खराब थी। इसके बाद मंझगांव और चेंबूर में 303, बांद्रा-कु्र्ला में AQI लेवल 269 दर्ज हुआ।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण अभी भी दिल्ली की हवा को ज्यादा जहरीली बता रही है। 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मुंबई में हवा की गुणवत्ता 168 और दिल्ली 218 थी। अब बात करते हैं आखिर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली के आंकड़ों में अतर क्यो है। दरअसल,  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली के शहर में नौ स्थानों पर निगरानी स्टेशन हैं जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 18 स्थानों के आधार पर समग्र AQI की गणना करता है। दूसरी ओर, दिल्ली में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 36 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन हैं।

Tags: