गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

यहाँ तो पोस्टर-वॉर चल रही है

राजनीति में हाथ ज़माने के लिए किसी को गिराना या उठाना लगा ही रहता है, ट्वीट के द्वारा एक दूसरे की पार्टी पर आरोप लगाए जाते है
By: Tulsi Tiwari
| 22 Mar, 2023 3:52 pm

खास बातें
  • ट्वीट के द्वारा ही एक दूसरे की पार्टी पर आरोप लगाए जाते है
  • "मोदी हटाओ, देश बचाओ", जो राजधानी दिल्ली सरकार की साज़िश मानी जा रही है

राजनीति में हाथ ज़माने के लिए किसी को गिराना या उठाना लगा ही रहता है। वैसे तो कई मत-भेद के चलते राजनितिक पार्टियों में विवाद लगा ही रहता है। 'आप' और 'बीजेपी' का उदाहरण इस विषय में स्पष्ट बैठेगा। वाद-विवाद में काफी बार दोनों संगठनों के बीच आपसी रंजिश हो जाती है। ट्वीट के द्वारा ही एक दूसरे की पार्टी पर आरोप लगाए जाते है, एक दूसरे को दोषी ठहराया जाता है आदि। 

बीते कुछ दिनों से पश्चिम दिल्ली की तरफ, सार्वजनिक संपत्ति पर और पोल्स पर कुछ पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है की इन पोस्टर्स को लगाने का आदेश ज़ाहिर तौर से आप सरकार ने ही दिया था। आप सरकार के दफ़्तर से एक वैन को भी जप्त किया गया है, जिसमे लगभग 2000 पोस्टर्स की कॉपी मिली। वैन चालक से वार्तालाप करने पर उसने बताया की उसे सारी फोटो कॉपियों को आप के महकमे तक पहुंचने को बोला गया था। पुलिस का कहना है की दो और छापा खानों में 50 हज़ार पोस्टर छापने का आर्डर दिया गया था। 

यह पोस्टर्स आपत्तिजनक बताया गया है क्योंकि उन पोस्टर्स में ये लिखा गया है,"मोदी हटाओ, देश बचाओ", जो राजधानी दिल्ली सरकार की साज़िश मानी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और 100 से ज़्यादा FIR दर्ज किये। हालांकि, उन 6 लोगों को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया गया है, घनश्याम बंसल (पश्चिम) डीसीपी अभी भी मुद्दे पर सबूत हासिल करने में व्यस्थ हैं। 

Tags: