गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Sajid Khan Me Too: मिनिषा लांबा ने लगाए साजिद खान पर आरोप, साजिद को बताया जानवर

Sajid Khan Me Too: बिग बॉस 16 (bigg boss 16) से बाहर आने के बाद ही फिल्म मेकर साजिद खान एक बार फिर से विवादों से घिर गए है। अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने साजिद खान को जानवर बुलाया है।
By: Sangrilla Thakur
| 19 Jan, 2023 6:17 pm

खास बातें
  • मिनिषा लांबा ने साजिद खान पर आरोप लगाए
  • मिनिषा ने साजिद को जानवर बताया

Sajid Khan Me Too: बिग बॉस 16 (bigg boss 16) से बाहर आने के बाद ही फिल्म मेकर साजिद खान एक बार फिर से विवादों से घिर गए है। दरअसल साजिद पर कई मॉडल और अभिनेत्रिओं ने मी टू मूवमेंट (Me Too Movement) के तहत गंभीर आरोप लागए थे। इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने उनपर यौन शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जब साजिद ने बिग बॉस में पार्टिसिपेट भी किया था तो बाहर कई लोगों ने इसका विरोध किया था और उन्हें शो से बाहर करने की डिमांड की थी। 
अब हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने साजिद खान को जानवर बुलाया है। इंटरव्यू में मी टू मूवमेंट के बारे में बात करने के दौरान मिनिषा ने कहा कि साजिद खान एक जानवर है और उसके बार में जितनी कम बात की जाए उतना बेहतर होगा।

मिनिषा ने किया मी टू मूवमेंट का समर्थन और तारीफ 

मी टू मूवमेंट का समर्थन और इसकी तारीफ़ करते हुए मिनिषा ने कहा कि महिलाओं को लेकर शुरू हुआ यह  मूवमेंट बहुत ही ज्यादा जरुरी था। उन्होंने आगे कहा कि यह मूवमेंट किसी क्रांति के जैसा था और इसकी वजह से अब प्रोड्यूसर के बात करने का तरीका बदल गया है। मिनिषा ने कहा कि आंदोलन शुरू होने के बाद से कई बड़े नाम सामने आए, जिन्होंने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया।

फिल्मों में वापसी कर रहे साजिद 

बता दे बिग बॉस 16 से खुद ही बाहर जाने का फैसला लेने वाले साजिद खान जल्द ही फिल्मों में वापसी करेंगे। लम्बे समय से आरोपों में घिरे होने के कारण साजिद फिल्मों से दूर थे।  अब वो फिल्म 100% के जरिये बतौर डायरेक्टर कमबैक करने जा रहे है। इस फिल्म की स्टारकास्ट भी फाइनल हो चुकी है।  फिल्म में रितेश देशमुख, नोरा फतेही, जॉन अब्राहम और शहनाज गिल लीड रोल में दिखेंगे।
अपने करियर के बारे में मिनिषा ने की बात

बता दे इंटरव्यू के दौरान मिनिषा ने अपने करियरको लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वो हमेशा से एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा। इस कारण उन्होंने अपना करियर चेंज कर दिया। मिनिषा ने बताया की उनके पास उस वक़्त कोई गाइडेंस नहीं थी, उन्होंने सब कुछ खुद से ही किया था। उन्होंने आगे कहा कि अब वो सोचती है कि एक बार फिर सब शुरू से होना चाहिए था। तब वो अपने करियर को और बेहतर बना पाती।  बता दें  मिनिषा लांबा " बचना ऐ हसीनों", "वेल डन अब्बा" , "भेजा फ्राई 2" जैसी फिल्मों में काम किया है। काफी समय से वो बड़े परदे से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है।

Tags: