सामने आया एक रचनात्मक वीडियो। बैंगलोर में एक युवक अपनी बिल्लियों को बाहर की ठंडी, ताज़ी हवा खिलाते हुए, बाइक में सैर पर ले गया जिसका वीडियो जमकर नेटिज़ेंस देख रहे हैं और वायरल कर रहे हैं। जहाँ इस युवक की पीठ पर टंगे बैग पर बैठी बिल्ली को ठंडी हवा में ठुठरते हुए देखा जा सकता है और वहीं उसकी साथी, दूसरी बिल्ली को भी बाइक में पेट्रोल की टंकी पर बैठे देखा जा सकता है।
कुछ लोगों ने ऐसे कारनामों पर सवाल उठाए और पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए वहीँ, बहोत से लोगों ने बिल्लियों की इस सैर को रचनात्मक क्रिया के तौर पर देखकर अपना मनोरंजन किया।