गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Lionel Messi Retirement:मेसी ने किया ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी विश्वकप

अर्जेंटीना के विश्वप्रसिद्ध और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के फैंस के लिए एक बुरी खबर आयी। लियोनल मेसी ने संन्यास को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।  उन्होंने कहा है कि कतर 2022 में होनेवाला विश्वकप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा।  ये इस बात की ओर इशारा करता है की मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास ले सकते है।
By: MGB Desk
| 07 Oct, 2022 5:12 pm

खास बातें
  • लियोनल मेसी के फैंस के लिए एक बुरी खबर आयी
  • मेसी ने संन्यास को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है
  • कतर 2022 विश्वकप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा

Lionel Messi Retirement:अर्जेंटीना के विश्वप्रसिद्ध और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के फैंस के लिए एक बुरी खबर आयी। लियोनल मेसी ने संन्यास को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।  उन्होंने कहा है कि कतर 2022 में होनेवाला विश्वकप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा।  ये इस बात की ओर इशारा करता है की मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास ले सकते है। गौर करने वाली बात है यह कि अगला विश्वकप 4 साल बाद होगा, लिहाजा वे तब तक शायद ही बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। 

एक इंटरव्यू के दौरान मेसी से सं पूछा गया कि क्या कतर 2022 में खेले जाने वाला विश्वकप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा।  इसका जवाब देते हुए मेसी ने कहा- "हां, बिल्कुल आखिरी है।" आपको बता दे कि मेसी अभी 35 साल के हैं और अगला विश्वकप चार साल बाद 2026 में खेला जाएगा। तब तक उनकी उम्र 39 साल की हो जायगी।  इसका मतलब है की उम्र की वजह से वे उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास ले सकते हैं।  

मेसी के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो वह काफी प्रभावी रहा है। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए 90 गोल दागे हैं और बार्सिलोना के लिए भी उच्चस्तरीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने बार्सिलोना टीम के लिए साल 2004 से 2021 तक 520 मुकाबले खेले है।  इसमें 474 गोल किए है। वही पीएसजी टीम के लिए वह अभी तक 11 गोल कर चुके हैं। वे दुनिया के टॉप प्लेयर्स में से एक हैं।  इनकी फैन फॉलोविंग विश्वभर में है।  

मेसी ने इंटरव्यू में कहा की वो थोड़े तनाव में है। विश्वकप आने तक वह एक-एक दिन गिन रहे है।  यह उनके करियर का आखिरी विश्वकप होगा। लिहाजा उन्हें इस बात की फिक्र है कि इसमें प्रदर्शन कैसा रहेगा। वो इस विश्वकप का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और काफी उत्साहित है। उन्होंने आगे कहा की विश्वकप के सभी मुकाबले कठिन होंगे और इस बार यह जरूरी नहीं है कि उनकी पसंदीदा टीम जीत हासिल करे। उन्हें लगता है कि इस बार उनकी टीम से भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमें हैं। 

Tags: