गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

सिर के पिछले हिस्सों में दर्द होने के ये है कारण

सिर में दर्द होना एक सामान्य बीमारी है जो लगभग हर किसी ने अपने जीवन में एक न एक बार जरूर अनुभव किया होगा। सिरदर्द सिर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। सिर के पिछले हिस्से में भी कई लोगो को दर्द होता है जिससे उन्हें तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
By: MGB Desk
| 22 Sep, 2022 5:56 pm

खास बातें
  • सिर में दर्द होना एक सामान्य बीमारी है जो लगभग हर किसी ने अपने जीवन में एक न एक बार जरूर अनुभव किया होगा
  • सामान्य सिर दर्द के बहुत से कारण होते है जैसे की नींद पूरी न होना, आंखें कमजोर होना, स्ट्रेस या तनाव में रहना, अधिक शोर में रहना
  • क्लस्टर सिरदर्द में अधिकतर लोग सिर के पिछले हिस्से में दर्द को महसूस करते हैं

सिर में दर्द होना एक सामान्य बीमारी है जो लगभग हर किसी ने अपने जीवन में एक न एक बार जरूर अनुभव किया होगा। सिरदर्द सिर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। सिर के पिछले हिस्से में भी कई लोगो को दर्द होता है जिससे उन्हें तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
सामान्य सिर दर्द के बहुत से कारण होते है जैसे की नींद पूरी न होना, आंखें कमजोर होना, स्ट्रेस या तनाव में रहना, अधिक शोर में रहना।  लेकिन अगर आपके सिर के पिछले हिस्से में बार-बार दर्द होता है तो इसे नजरअंदाज न करें। क्योंकि सिर के पिछले हिस्से में होने वाले दर्द के पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं। 

cluster headache सिर के पिछले भाग में दर्द होने का एक कारण है। क्लस्टर सिरदर्द में अधिकतर लोग सिर के पिछले हिस्से में दर्द को महसूस करते हैं। यह अलग-अलग पैटर्न में हो सकता है। कई बार क्लस्टर headache दिन में कई बार हो जाता है, तो कभी कभी किसी विशेष समय पर ही यह दर्द उठता है। यह सिरदर्द कुछ महीने के gap में भी हो सकता है। 

सिर के पिछले हिस्से में तनाव यानि stress के कारण भी दर्द होता है। अगर कोई लगातार लंबे time से तनाव में रहता है, तो वह stress headache  का अनुभव कर सकता है। आजकल इस तरह के सिरदर्द के मामले बढ़ते जा रहे हैं। stress headache में सिर के पिछले हिस्से में दर्द के आलावा गर्दन में भी दर्द हो सकता है। 

stress headache के बाद सिर के पिछले हिस्से में दर्द होने का अगला कारण हो सकता है साइनसाइटिस। वैसे तो साइनसाइटिस का दर्द माथे पर होता है, लेकिन साइनस की समस्या बढ़ने या सूजन आने पर patient को सिर के पिछले हिस्से में भी दर्द होने लगता है। दरअसल इस दौरान व्यक्ति को सांस लेने के लिए अधिक जोर लगाना पड़ता है जिस कारण सिर में दर्द होने लगता है। यह दर्द सिर के पीछे, माथे, नाक के आस-पास हो सकता है। 

ऑक्सीपिटल नेयुरेल्जिया (occipital neuralgia) सिर के ऑक्सीपिटल नर्व्स से संबंधित होता है।  इसमें सिर के पिछले हिस्से में दर्द उठता है और यह दर्द आंखों तक महसूस हो सकता है। इसलिए अगर आपको भी ऐसा दर्द होता है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट  करे। 

सिर के पिछले हिस्से में दर्द लिम्फ नोड्स में सूजन के वजह से भी हो सकता है। दरअसल हमारे कान के पीछे लिम्फ नोड्स होते हैं, जब ये नोड्स सूज जाते हैं तो हमे दर्द महसूस होता है। 

तो ये थे सिर के पिछले हिस्से में दर्द होने के कुछ कारण। अगर आप भी किसी तरह के सिर दर्द से परेशान है तो इसे नज़रअंदाज न करे क्यूंकि सिरदर्द सामान्य से लेकर गंभीर रूप तक हो सकता है। ऐसे में आप अपने डॉक्टर से जरूर जांच कराये और अपने सिरदर्द के कारण का पता लगाए। अगर लगातार कुछ दिनों तक आपके सिर के पिछले हिस्से में दर्द होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Tags: