गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Athiya-KL Rahul Wedding: अथिया-केएल की वेडिंग डेट हुई लीक, साउथ इंडियन रीति रिवाज से करेंगे शादी

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के रिलेशनशिप की खबरे आये दिन मीडिया में आती रहती है।
By: Sangrilla Thakur
| 13 Dec, 2022 3:17 pm

खास बातें
  • अथिया-केएल की वेडिंग डेट हुई लीक
  • अगले साल जनवरी में होगी शादी
  • साउथ इंडियन रीति-रिवाज़ से होगी शादी

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के रिलेशनशिप की खबरे आये दिन मीडिया में आती रहती है। दोनों एक दूसरे को पिछले कई सालों से डेट कर रहे है। अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सेलेब्स जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगे। दोनों की शादी की डेट्स भी सामने आ चुकी हैं।

जनवरी 2023 में होंगी अथिया-केएल की शादी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर पिछले कुछ समय से अलग-अलग अटकले लगाई जा रही है। यहाँ तक की सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी और केएल राहुल के जल्द शादी होने की बात कही थी। अब केएल राहुल के एक करीबी ने मीडिया को बताया कि अथिया और केएल राहुल अगले साल यानि की 2023 के जनवरी में शादी करेंगे। दोनों के शादी के फंक्शन्स जनवरी में 21 से 23 तारीख के बीच होंगे। शादी में कुछ ही समय बचे है , इसलिए दोनों के परिवार वाले जोरों-शोरों से तैयारियों में लगे है।

खंडाला के घर में होगी साउथ इंडियन वेडिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल (Athiya Shetty-KL Rahul Wedding) की वेडिंग साउथ इंडियन रीती रिवाज़ से होगी।  इसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत के फंक्शन्स भी होंगे। ख़बरों के मुताबिक अथिया- केएल की शादी सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के लैविश खंडाला होम ‘जहान’ में होगी। 

कई बार एक साथ आये नज़र

केएल राहुल और अथिया शेट्टी करीब तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी किया गया। दोनों कभी किसी पार्टी में साथ नज़र आये तो कभी वेकेशन साथ बिताते दिखे। शुरू में दोनों ने काफी समय तक अपने रिश्ते को लोगों से छुपाकर रखा , लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटो शेयर कर दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। अथिया को अक्सर ही केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में स्पॉट किया जाता हैं।

Tags: