Shri Khatu Shyam Mandir: खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए मंदिर के परिसर का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत मंदिर के निकासी द्वार बढ़ाये जायेगे। खबरे ऐसी भी आ रही है की इस कार्य के लिए मंदिर के पट लगभग 10 से 15 दिन तक बंद रखे जा सकते है। हालाँकि प्रशासन द्वारा अभी मंदिर को बंद रखे जाने की कोई तारीख तय नहीं की गई है। ऐसा कहा जा रहा की निर्माण कार्य के समय ही मंदिर बंद रखा जायेगा। अभी फिलहाल भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर सकते है।
बता दे की गुरुवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ अहम मीटिंग की। इस मीटिंग में मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को बढ़ाने के ऊपर चर्चा की गयी और कस्बे में भक्तों की बढती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने के साथ निकासी मार्ग को सुगम बनाने पर चर्चा हुई।
खबर ऐसी आ रही है की श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा रींगस से खाटूश्यामजी तक सड़क के बायीं ओर पदयात्रियों के लिए पाँच मीटर चौड़ा मार्ग बनाया जाएगा और साथ ही इस मार्ग में लाईटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। लखदातार मैदान में सीसी कवर्ड, टीन शैड के साथ स्थाई जिग जेग बनाया जाएगा और इसके बाहर निकास द्वार पर गेट भी लगाया जाएगा। लखदातार मैदान और प्रवेश द्वार पर निशान रखने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
बता दे की कुछ महीने पहले ही खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मची थी, जिसमें तीन महिलाओ की मौत हो गयी थी और कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। ऐसा कहा जा रहा की इस घटना को मद्दे नज़र रखते ही मंदिर की व्यवस्था बढ़ाने को लेकर ये मीटिंग की गई है।