गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Laughter King कपिल शर्मा का आने वाला है डेब्यू

जब भी हम हसी-मज़ाक की बात करते हैं, तो पहला नाम हमारे दिमाग में Laughter King कपिल शर्मा का ही आता। अपने आने वाले डेब्यू की सुचना देते हुए अपने इंस्टा पर "Alone" गाने का पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर किया है
By: Tulsi Tiwari
| 30 Jan, 2023 5:13 pm

खास बातें
  • Laughter King कपिल शर्मा
  • आने वाला है डेब्यू
  • "Alone" गाने का पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर किया है
  • मीका सिंह ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'क्या बात है। दो रॉकस्टार एक फ्रेम में'

जब भी हम हसी-मज़ाक की बात करते हैं, तो पहला नाम हमारे दिमाग में Laughter King कपिल शर्मा का ही आता। पूरी दुनिया को अपनी जुगलबंदियों और ठहाकों से हँसाने वाले किंग ने कुछ अलग करने का भी इंतज़ाम कर रखा है। उनके इस्टाग्राम पोस्ट को देख कर सभी को यही लग रहा है की उन्होंने अब सिंगिंग लाइन भी अपना ली है। जैसा की सब जानते हैं, वह एक बेहतरीन सिंगर भी है, आए दिन ही अपने शो "The Kapil Sharma Show" में गाना गाकर लोगों के दिल और भी ज़्यादा जीत लेते हैं।

गाने के इस हुनर के साथ उन्होंने, शायद सिंगिंग को भी, अपना करियर बनाने का सोच लिया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने आने वाले डेब्यू की सुचना देते हुए अपने इंस्टा पर "Alone" गाने का पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमे उनके साथ रॉकस्टार गुरुरंधावा भी दिख रहे हैं। दोनों ही रॉकस्टार्स में पोस्टर में सनग्लासेस कॉमन है, जो दोनों ने ही पहन रखा है। गुरु रंधावा ने भी पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपके साथ हम अलोन को शेयर करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं। पूरी दुनिया कपिल शर्मा के डेब्यू सॉन्ग को सुनने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही है। ये गाना यूट्यूब पर 9 फरवरी को रिलीज होगा।' 

गुरु रंधावा के इस पोस्ट पर सिंगर मीका सिंह ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'क्या बात है। दो रॉकस्टार एक फ्रेम में।' इसके अलावा कपिल शर्मा के पोस्ट पर रैपर बादशाह और राघव सच्चर ने भी कमेंट किया है। पहले भी कपिल शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म "Zwigato" का पोस्टर बभी शेयर किया था। 17 मार्च, 2023 को उनकी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। नंदिता दास ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी एक डिलीवरी ब्वॉय के ईर्दगिर्द घूमती है, जो पैसों की तंगी से जूझ रहा है। 

       

Tags: