बेबाक बोलने वाली कंगना रनौत को सभी अच्छी तरह से जानते है। जिन्होंने Tanu Weds Manu जैसी कई फिल्मों से लोगो के दिलों को लुभाया है और अपने अंदर छिपे कलाकार को कहानी में उतारा है, अपनी एक्टिंग के ज़रिए। फिल्म जगत की ड्रामा क्वीन, कंगना। फ़िलहाल, अपनी राजनीतिक नाटक से भरी "Emergency" मूवी को लेकर व्यस्त नज़र आ रहीं है। नाम से ही अनुमान लगा सकते हैं की यह फिल्म देश की बड़ी राजनीति की घटना को दर्शाती है। कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी अभिनेत्री कंगना ने ही उठायी है।
फ़िल्मी दुनिया से जुडी कंगना रनौत अपने ड्रामा और हमलेवर टिप्पड़ियों के चलते मई 2021 में उनके ट्विटर हैंडल पर स्थायी रूप से प्रतिबन्ध लगा दिया गया था अर्थात निलंबित कर दिया गया था। ट्वीटर (सामाजिक मीडिया प्लेटफार्म) की बाग़डोर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के पास आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग ने सोशल मीडिया द्वारा जताया की कंगना का ट्वीटर अकाउंट फिर से एक बार सक्रिय हो जाना चाहिए। कगना ने भी एलन मस्क से ये इच्छा साझा की थी। मंगलवार, 24 जनवरी को उनकी मीडिया टीम के ज़रिये उनके हैंडल पर एक पोस्ट किया गया जिसमें उनकी वापसी का सन्देश था 'सभी को नमस्कार, यहां पर वापस आना अच्छा लग रहा है।'अपनी आने वाली फिल्म की तस्वीर भी साझा की थी। कंगना के फैंस सन्देश को लगातार ट्वीट कर रहे हैं और ट्वीटर वापसी पर अभिनेताओं और फैंस द्वारा ख़ुशी भी ज़ाहिर करी गयी।
2021 से ही कंगना चर्चा और विवादों में थीं। उनका ग़ुस्सैल रवैया और घृणा से भरे भाषणों को देखते हुए ही वह लोगों की और ट्विटर की निगाहों में रहीं। ट्वीटर के बनाए काननों का पालन न करने पर विशेष रूप से, ट्वीटर के सबके लिए बनाए गए समान नियमों का उलंघन करने पर और अपने शब्दों से अभद्रता फैलाने पर उनकी टीम द्वारा चलाया जाने वला अकाउंट बंद कर दिया गया था।