गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

BJP President JP Nadda: भाजपा के अध्यक्ष बने रहेंगे जेपी नड्डा, अगले लोकसभा चुनाव तक संभालेंगे पार्टी की कमान

BJP President JP Nadda: भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर चल रहा विचार-विमर्श अब ख़त्म हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। शाह ने बताया कि जेपी नड्डा (JP Nadda) ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे।
By: Sangrilla Thakur
| 17 Jan, 2023 4:47 pm

खास बातें
  • भाजपा के अध्यक्ष बने रहेंगे जेपी नड्डा
  • एक साल और बढ़ाया गया कार्यकाल
  • 2024 तक भाजपा की कमान संभालेंगे

BJP President JP Nadda: भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर चल रहा विचार-विमर्श अब ख़त्म हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। शाह ने बताया कि जेपी नड्डा (JP Nadda) ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन था और बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के एक्सटेंशन पर मुहर लग गई है। 

जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है यानी जून 2024 तक वो पार्टी की अध्यक्षता करेंगे । अगले लोकसभा चुनाव तक नड्डा भाजपा की कमान सँभालते दिखेंगे। जानकारी हो कि नड्डा को साल 2019 के जून में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद 30 जनवरी 2020 को उन्हें पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष (full time president) बनाया गया। बता दे कि नड्‌डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है।

आज दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आखिरी दिन है और आज बैठक में कई सामाजिक-आर्थिक प्रस्ताव पेश किये गए। शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस प्रस्ताव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की गई और कहा गया कि उनकी नीतियों के कारण भारत विश्व की पांच बड़ी इकोनॉमी में शामिल हुआ है।

सूत्रों के अनुसार आज के बैठक में विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग चर्चा हुई। बता दे कि इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। जैसे कि -त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें से अधिकतर राज्यों पर भाजपा या उसके सहयोगी दलों की सरकार राज कर रही है। आज के बैठक में इन राज्यों में कैसे सत्ता बचाये रखे और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी कैसे करे , इसपर मंथन किया गया। विशेषकर छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को केंद्र की सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा सकता है। इन सभी जगहों के चुनाव पर जेपी नड्डा (JP Nadda) की रणनीति भाजपा के लिए काफी मायने रखेगी।
 

Tags: