गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Jammu Kashmir:राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के हाई अलर्ट के दौरान हुए दो धमाके, 9 लोग घायल

Jammu Kashmir: शनिवार को जम्मू के नरवाल में लगातार दो धमाके हुए। ये दो ब्लास्ट कारों में हुए। इन दो धमाकों में 9 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
By: Sangrilla Thakur
| 21 Jan, 2023 6:54 pm

खास बातें
  • जम्मू में हुए दो धमाके, 6 लोग घायल
  • राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी चडवाल में है

Jammu Kashmir: शनिवार को जम्मू के नरवाल में लगातार दो धमाके हुए। ये दो ब्लास्ट कारों में हुए। इन दो धमाकों में 9 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इन धमाकों के पीछे की  वजह पता करने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम इन धमाकों की जांच करेगी। बता दे कि ये धमाके भारत जोड़ो यात्रा की जम्मू में एंट्री के दो दिन बाद हुए हैं। हालांकि, जिस जगह ब्लास्ट हुआ वो यात्रा से 58 किमी की दूरी पर है।

जम्मू के नरवाल के यार्ड संख्या 7 में धमाके हुए हैं। जम्मू के DIG शक्ति पाठक ने बताया कि ये दोनों ब्लास्ट करीब 20 मिनट के अंतराल पर हुआ था। धमाके की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों की बात करे तो इसमें  सोहेल ,सुशील, विशप प्रताप, विनोद कुमार,अरुण कुमार,अमित कुमार और राजेश कुमार शामिल हैं।

बता दे भारत जोड़ो यात्रा और गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू में सुरक्षा इंतजाम कड़े किये गए है। अब इन धमाकों के बाद पुलिस पहले से और ज्यादा सतर्क हो गई है। पुलिस के साथ CRPF और सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। साथ ही गाड़ियों की जांच की जा रही है।
इस वक़्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है। इस यात्रा के कारण यहां हाई अलर्ट है। यात्रा से पहले ही यहाँ सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। राहुल गाँधी को सलाह दी गयी थी कि वह पैदल यात्रा न करें। बता दे कि यात्रा अभी जम्मू से 60 किमी से अधिक दूर चडवाल में विराम पर है। गुरुवार को

यात्रा की एंट्री जम्मू -कश्मीर में हुई थी। यहाँ के अलग-अलग हिस्सों में जाने के बाद ये यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी।  मार्च में भाग लेने वालों के लिए आज विश्राम का दिन है। राहुल गाँधी की सुरक्षा का जिम्मा कश्मीर पुलिस और CRPF को दी गई है।

Tags: