Money Laundering Case : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज काफी समय से मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी हुई है। 200 करोड़ के ठगी मामले में ईडी ने एक्ट्रेस को आरोपी बताया है। कुछ दिन पहले मामले के मुख्य आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी लिखी है। सुकेश जो अभी मंडोली जेल में है, उसने वहाँ से अपने वकील को चिट्ठी लिखी। उसने इस चिट्ठी में जैकलीन को निर्दोष बताया है। सुकेश की इस चिट्ठी के बाद जैकलीन के वकील ने एक बयान दिया है। एक इंटरव्यू में वकील ने इस बात का दावा किया है कि जैकलीन पूरी तरह से निर्दोष हैं। वो सही ढंग से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इंसाफ के लिए लड़ती रहेंगीं।
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा "जैकलीन निर्दोष हैं। वो कानूनी दायरे में रहते हुए अपनी गरिमा के लिए लड़ेंगी। किसी भी जांच का उद्देश्य होना चाहिए कि सच्चाई का पता लगाया जा सके।" प्रशांत ने आगे कहा की अगर किसी भी मामले में आरोपी ने कोई तथ्य सामने रखा हैं, तो एजेंसियों को मामले की निष्पक्ष रूप से जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा की उनकी क्लाइंट निर्दोष हैं और वो सभी तरह के नियमों का पालन करते हुए अपने सम्मान के लिए लड़ती रहेगी।
आपको बता दे की सुकेश द्वारा लिखे गए पत्र में उसने जैकलीन का बचाव करते हुए लिखा है "यह बहुत दुर्भाग्य और दुख की बात है कि जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया जा रहा है।" आगे सुकेश ने लिखा की उसके और जैकलीन के बीच रिश्ता था और ऐसे में अगर उसने अभिनेत्री और उसके परिवार को गिफ्ट दिए, तो इसमें अभिनेत्री का कोई कसूर नहीं है। सुकेश ने कहा की जैकलीन उसके प्यार और उसके साथ के अलावा उससे कभी कुछ और नहीं मांगी।
जैकलीन की नयी फिल्म "राम सेतु" कल यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आयी। इस फिल्म में जैकलीन के साथ अक्षय कुमार और नुशरत भरुचा है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई की। हालाँकि फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे है।