गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

ऑस्ट्रेलिया ने "T20 World Cup" से पहले इन खिलाड़ियों को दिया रेस्ट, भारत के खिलाफ चली ये "चाल"

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज कल यानी की 20 सितम्बर से मोहाली में शुरू होगा । इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी करने का मौका बताया जा रहा है और ऐसे में सबको लग रहा की दोनों टीमें अपने बेस्ट प्लेयर्स को खेलने उतारेगी। लेकिन यहीं कहानी में ट्विस्ट है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बड़ी चाल चल दी है।  
By: MGB Desk
| 22 Sep, 2022 6:15 pm

खास बातें
  • 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले ICC Men's T20 World Cup का हर क्रिकेट फैन इंतज़ार कर रहा
  • ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 बड़े स्टार players को टीम के साथ भारत नहीं भेजा है

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले ICC Men's T20 World Cup का हर क्रिकेट फैन इंतज़ार कर रहा है।  खासकर के भारतीय फैंस। लेकिन  इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज कल यानी की 20 सितम्बर से मोहाली में शुरू होगा । इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी करने का मौका बताया जा रहा है और ऐसे में सबको लग रहा की दोनों टीमें अपने बेस्ट प्लेयर्स को खेलने उतारेगी। लेकिन यहीं कहानी में ट्विस्ट है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बड़ी चाल चल दी है।  

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 बड़े स्टार players को टीम के साथ भारत नहीं भेजा है।  डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस को भारत के साथ होने वाले इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि वॉर्नर इस सीरीज में आराम करेंगे तो वही मिशेल मार्श, स्टार्क और स्टोइनिस चोटिल हैं। लेकिन कुछ दिन पहले ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे तो अचानक चोटिल कैसे हो गए? ऑस्ट्रेलिया की ये चाल किसी को आसानी से पच नहीं रही। 

बता दे की 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और इस बार भी वो ऐसा ही करना चाहती है। अपने घर में वो एक बार फिरसे चैंपियन बनना चाहती है। ऐसे में भारत उनके इस सपने पर पानी फेर सकता है। शायद इसलिए वो अपने स्टार प्लेयर्स को वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ नहीं उतार रही। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा की ऑस्ट्रेलिया अपने इन बड़े मैच विनिंग प्लेयर्स को t20 वर्ल्ड कप से पहले फ्रेश रखना चाहती है इसलिए उन्हें भारत के साथ होनेवाले इस सीरीज में नहीं शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया अपने इन स्टार प्लेयर्स की रणनीति और योजनाओ को वर्ल्ड कप से पहले भारत से छुपा कर रखना चाहती है। ऑस्ट्रेलिया की ये चाल वाकई बड़ी कमाल की है। अब देखते है की उनकी ये चाल कामयाब होती है या उन्ही पर भारी पड़ती है। 
 

Tags: