16 अक्टूबर से शुरू होने वाले ICC Men's T20 World Cup का हर क्रिकेट फैन इंतज़ार कर रहा है। खासकर के भारतीय फैंस। लेकिन इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज कल यानी की 20 सितम्बर से मोहाली में शुरू होगा । इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी करने का मौका बताया जा रहा है और ऐसे में सबको लग रहा की दोनों टीमें अपने बेस्ट प्लेयर्स को खेलने उतारेगी। लेकिन यहीं कहानी में ट्विस्ट है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बड़ी चाल चल दी है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 बड़े स्टार players को टीम के साथ भारत नहीं भेजा है। डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस को भारत के साथ होने वाले इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि वॉर्नर इस सीरीज में आराम करेंगे तो वही मिशेल मार्श, स्टार्क और स्टोइनिस चोटिल हैं। लेकिन कुछ दिन पहले ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे तो अचानक चोटिल कैसे हो गए? ऑस्ट्रेलिया की ये चाल किसी को आसानी से पच नहीं रही।
बता दे की 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और इस बार भी वो ऐसा ही करना चाहती है। अपने घर में वो एक बार फिरसे चैंपियन बनना चाहती है। ऐसे में भारत उनके इस सपने पर पानी फेर सकता है। शायद इसलिए वो अपने स्टार प्लेयर्स को वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ नहीं उतार रही। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा की ऑस्ट्रेलिया अपने इन बड़े मैच विनिंग प्लेयर्स को t20 वर्ल्ड कप से पहले फ्रेश रखना चाहती है इसलिए उन्हें भारत के साथ होनेवाले इस सीरीज में नहीं शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया अपने इन स्टार प्लेयर्स की रणनीति और योजनाओ को वर्ल्ड कप से पहले भारत से छुपा कर रखना चाहती है। ऑस्ट्रेलिया की ये चाल वाकई बड़ी कमाल की है। अब देखते है की उनकी ये चाल कामयाब होती है या उन्ही पर भारी पड़ती है।