Ind vs SA: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराया था और 1-0 से बढ़त हासिल कर ली । आज का मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम में भारत का अभी तक का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम ने यहां अब तक दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उसे एक मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी और दूसरे का नतीजा नहीं निकला था। हालाँकि इस बार अलग परिणाम देखने को मिल सकता है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में जीत हासिल की थी जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप 2022 से पहले भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों को आजमा रही है। टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी जहाँ टी20 वर्ल्डकप खेला जाना है।
आज होने वाले मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज़ करती है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर लेगी। साथ ही इस सीरीज पर कब्ज़ा भी कर लेगी। बता दें कि भारतीय टीम का पिछले 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। भारतीय टीम ने इन सभी सीरीज में जीत हासिल की है। इन 8 सीरीज में टीम इंडिया ने 7 सीरीज जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ रही है। अब यदि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी का मैच जीत जाती है, तो टीम लगातार 9वीं सीरीज जीत जाएगी। आपको बता दे की अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये सीरीज जीतती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय जमीन पर साउथ अफ़्रीकी टीम भारत से कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज हारेगी। आज का मुकाबला वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है।