गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

IND vs NZ: चोट के कारण श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हुए वनडे सीरीज से बाहर, रजत पाटिदार हुए टीम में शामिल

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के कारण न्यूजीलैंड के 3 खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
By: Sangrilla Thakur
| 17 Jan, 2023 6:32 pm

खास बातें
  • : IND vs NZ: वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर
  • पीठ में चोट के कारण हुए बाहर
  • उनकी जगह रजत पाटीदार हुए टीम में शामिल

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।  बता दे कि अय्यर पीठ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह अब रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है। अय्यर अपना इलाज़ करवाने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) जाएंगे। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कल यानी बुधवार (18 जनवरी) को हैदराबाद में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है। अभी हाल ही में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार जीत हासिल की थी। हालाँकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने कुछ ख़ास कमाल कर नहीं दिखाया था। अब श्रेयस के वनडे सीरीज से बाहर होने से उम्मीद है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैच में सूर्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। 

कौन है रजत पाटीदार ?

श्रेयस अय्यर की जगह BCCI ने मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार को टीम में चुना है। पाटीदार मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और IPL में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल हैं। नवंबर 2022 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया था। हालाँकि पाटीदार को डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था। अब अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें फिर टीम में शामिल किया गया है और उम्मीद है उन्हें खेलने का मौका भी मिले।
पाटीदार के अबतक के आकड़ो पर नज़र डाले तो लिस्ट-ए क्रिकेट के 51 मैचों में उन्होंने  34.33 की औसत से 1648 रन बनाए हैं जिसमे 11 फिफ्टी और 3 सेंचुरी शामिल है। इसके साथ ही IPL में RCB की ओर से खेलते हुए उन्होंने पिछले सीजन के एलिमिनेटर मैच में सेंचुरी लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई थी।

NCA पहुंचे अय्यर

बता दे कि अय्यर अपनी चोट का इलाज कराने और फिटनेस वापस पाने के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंच चुके हैं। NCA ने इंडिया के घरेलू (domestic) और अंतराष्ट्रीय (international) क्रिकेटर्स की हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखा जाता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत वनडे टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में शामिल प्लेयर्स है : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,  हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), KS भरत (wk), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर,शाहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक।

Tags: