गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

IND vs NZ: टीम इंडिया के खिलाफ ICC ने लिया बड़ा एक्शन, स्लो ओवर रेट पर लगाया जुर्माना

IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। लेकिन उन्हें इसके साथ बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति ( slow over rate) को लेकर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
By: Sangrilla Thakur
| 20 Jan, 2023 5:18 pm

खास बातें
  • टीम इंडिया के खिलाफ ICC ने लिया बड़ा एक्शन
  • ICC ने स्लो ओवर रेट पर लगाया मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना

IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था। टीम इंडिया की शुरुआत भले ही जीत से हुई हो , लेकिन उन्हें इसके साथ बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति ( slow over rate) को लेकर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
 

टीम इंडिया पर ICC का बड़ा एक्शन

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। मैच के दौरान भारतीय टीम ने स्लो ओवर रेट की गलती कर दी।  इस कारण उनपर ICC द्वारा मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।  बता दे कि ICC की आचार संहिता (ICC code of conduct)के अनुच्छेद 2.22 (Article 2.22) के अनुसार, जब भी टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है तो टीम के खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। ऐसे में टीम इंडिया ने तेन ओवर निर्धारित समय में नहीं किये , इस कारण उनपर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा है। बता दे कि अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने करार दिया था कि  टीम इंडिया ने लक्ष्य से तीन ओवर कम किए । 

रोहित शर्मा ने मानी गलती 

बता दे कि स्लो ओवर रेट के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दोषी ठराया गया। इसपर शर्मा ने अपनी गलती कबूली है और अब किसी भी तरह की  औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है। मैच के दौरान रहे फील्ड अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, थर्ड अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और फोर्थ अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने ये आरोप लगाया था। 

सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे 

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच  सीरीज का पहला मुकालबा काफी रोमांचक था।  टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. मैच में युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 208 रन की शानदार पारी खेली। इसके दम पर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गवांते हुए 349 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड की तरफ से माईकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए थे। 

बता दे की सीरीज का अगला मैच शनिवार (21 जनवरी) को होने वाली है। दोनों ही टीम मैच के लिए रायपुर पहुंच चुकी है। ये मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगी।
 

Tags: