गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

हिमाचल से हुआ बड़ा एलान, OPS वापस से लागु कर दिया है।

'Old Pension Scheme (OPS)', इस स्कीम में रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है, यह पेंशन रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के वेतन पर आधारित होती थी।
By: MGB Desk
| 13 Jan, 2023 6:20 pm

खास बातें
  • Old Pension Scheme (OPS)
  • इस स्कीम में रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है।         
  • ये भी निति लागु किया है जिसमे औरतों को भी 1500 की राशि हर मासिक अंतराल में उपलब्ध करने को कहा है।

'Old Pension Scheme (OPS)', यह स्कीम के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को इस योजना का फायदा उठाने को मिलता है। इस स्कीम में रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है, यह पेंशन रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के वेतन पर आधारित होती थी। बीजेपी सरकार के शासन में अटल बिहारी वाजपेयी के रहते इस स्कीम पर 1 अप्रैल 2004 से रोक लगा दिया गया था। इस पेंशन स्कीम को वापस से शुरू करने के लिए सरकार में मुद्दा अभी भी गरम बना हुआ है। लोग इसे फिर से लागु करने की अपील कर रहे है। 

इस बीच सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल के CM  ने हिमाचल प्रदेश को प्रेरित और प्रगति की रह पर चढ़ाने वाले कमचारियों और अधिकारीयों के लिए OPS वापस से लागु कर दिया है। यह स्कीम फिर से कर्मचारियों और अधिकारीयों के सुखद जीवन के लिए चालू करने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। वही, यह भी निति लागु किया है जिसमे औरतों को भी 1500 की राशि हर मासिक अंतराल में उपलब्ध करने को कहा है। साथ ही रोज़गार बढ़ाने की बात भी की है। 

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस योजना का अधिकारी ब्योरा प्रशाशन से जारी करने को कहा है और पेंशन वितरण का काम 1 हफ्ते के अंदर समाप्त करने को बोला है। इसे लोग उनके CM की तरफ से, लोहरी का तोहफा समझ रहे है।         
 


 

Tags: