गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

2013 का एक केस, जिसकी आग को उसका अंजाम मिल चूका है

2013 का एक केस, जिसकी आग को उसका अंजाम मिल चूका है। गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम बापू को 2013 में दर्ज एक शिष्या से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा दी है
By: Tulsi Tiwari
| 31 Jan, 2023 4:53 pm

खास बातें
  • 2013 में दर्ज एक शिष्या से दुष्कर्म के मामले में
  • आशाराम बापू को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा दी है

2013 का एक केस, जिसकी आग को उसका अंजाम मिल चूका है। आशाराम बापू को सभी बखूबी "भक्त बाबा" के रूप में जानते थे। करोड़ों भक्त उनकी ग़ुलामी करने को भी त्यार हैं, ताकि उन तक जाने का मौका ही मिल जाए। लोगों के परम गुरु आशाराम पर 2013 में सूरत की 2 लड़कियों ने उनपर बलात्कार होने का आरोप लगया था। सिर्फ वही नहीं, उनके बेटे नारायण साईं पर भी FIR दर्ज हुई थी, ये FIR लड़की की छोटी बेहेन ने अपनी बड़ी बहन के साथ ही दर्ज कराइ थी। थाना पुलिस ने आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं सहित 8 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

बहनों ने आसाराम और उनके बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 1997 से 2006 के बीच आसाराम और उनके बेटे द्वारा संचालित मोटेरा आश्रम में उनके साथ दुष्कर्म किया गया था।

मंगलवार यानी कि 31 जनवरी, गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम बापू को 2013 में दर्ज एक शिष्या से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा दी है, साथ ही कोर्ट ने पीड़िता को 50 हजार का मुआवजा देने का आदेश दिया है। वैसे इस घिनौने काम के लिए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दाल दिया गया था। हालांकि, कोर्ट ने कोई सजा का एलान नहीं किया था। कोर्ट ने आज उस सजा का एलान कर दिया है। बता दें कि आसाराम बापू अभी भी जोधपुर जेल में बंद हैं। कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 
 
  

Tags: