गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

जंगल में खड़ी बोलेरो मे मिले दो शव

हरियाणा के भिवानी जिला के लोहारू गांव के जंगल में खड़ी बोलेरो मे मिले दो शव, बुरी तरह से जले हुए थे। पूछताछ करने पर राजस्थान के भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया की यह जुनैद और नासिर थे
By: Tulsi Tiwari
| 17 Feb, 2023 1:17 pm

खास बातें
  • हरियाणा के भिवानी जिला के लोहारू गांव के जंगल में खड़ी बोलेरो मे मिले दो शव
  • बुरी तरह से जले हुए थे
  • बताया की यह जुनैद और नासिर थे
  • AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं

हरियाणा के भिवानी जिला के लोहारू गांव के जंगल में खड़ी बोलेरो मे मिले दो शव, बुरी तरह से जले हुए थे। पूछताछ करने पर राजस्थान के भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया की यह जुनैद और नासिर थे। घर के लोगों द्वारा भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज FIR में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया।

तहकीकात पर पता चला की, यह दोनों राजिस्थान के गांव घाटमीका के रहने वाले थे। यहाँ तक की, जुनैद पर गौ तस्करी के पांच मामले भी दर्ज थे। दोनों के ही  परिजन, बजरंग दल और गौ रक्षक दाल को उनके बच्चों के अपहरण और हत्या का दोषी ठहरा रहे हैं। बृहस्पतिवर यानि कल, ही इस घटना ने अंजाम लिया था। 
पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज FIR में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। 

आपको बता दें कि हरियाणा के लोहारू में कथित रूप से जलाकर मारे गए दोनों पीड़ितों के शवों को भरतपुर जिले के घाटकीमा गांव लाया गया है। मृतकों को देखने के लिए भारी तादात में लोग पहुंचे हैं। AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं।  उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया। ओवैसी ने कहा कि मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं। जुनैद, नासिर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए।   

Tags: