गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Diwali 2022 : जाने क्या होते है ग्रीन पटाखे ? बाज़र में इसे कैसे पहचाने ?

हर किसी को दिवाली के त्योहार का इंतज़ार रहता है। दिवाली का त्योहार आते ही दीये, लाइट्स , मिठाई और पठाखे दिमाग में आते है। लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। राजधानी दिल्ली में भी पटाखों पर राज्य सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया है। सरकारी निर्देशों के अनुसार जो व्यक्ति भी इसका उल्लंघन करेगा उसे 6 महीने तक की जेल और साथ ही 200 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। 
By: Sangrilla Thakur
| 22 Oct, 2022 12:35 pm

खास बातें
  • दिवाली का त्योहार आते ही दीये, लाइट्स , मिठाई और पठाखे दिमाग में आते है
  • बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है
  • ग्रीन पटाखे  30 प्रतिशत कम वायु प्रदूषण करते हैं

हर किसी को दिवाली के त्योहार का इंतज़ार रहता है। दिवाली का त्योहार आते ही दीये, लाइट्स , मिठाई और पठाखे दिमाग में आते है। लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। राजधानी दिल्ली में भी पटाखों पर राज्य सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया है। सरकारी निर्देशों के अनुसार जो व्यक्ति भी इसका उल्लंघन करेगा उसे 6 महीने तक की जेल और साथ ही 200 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। 
आपको बता दे की कई शहरों में कुछ घंटों के लिए पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है, तो कहीं सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जला सकेंगे। अब आपके मन में सवाल होगा की ग्रीन पटाखा आखिर होता क्या है ? तो चलिए आपको इसके बारे में बताते है। 
दरअसल, ग्रीन पटाखों को निर्मित करने में फ्लावर पॉट्स, पेंसिल, स्पार्कल्स और चक्कर का इस्तेमाल होता है। इस कारण ये पटाखे वायु को कम प्रदूषित करते है। हालाँकि पटाखे ग्रीन हो या पारंपरिक, दोनों ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते है। बस फर्क इतना है की ग्रीन पटाखे  30 प्रतिशत कम वायु प्रदूषण करते हैं। 
ग्रीन पटाखे उत्सर्जन को बहुत हद तक कम करते हैं और धूल को अवशोषित करते हैं। इसमें बेरियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक तत्व नहीं होते हैं। ग्रीन पटाखों को जलाने की इज़ाज़त सिर्फ उन्हीं शहरों में दी गई है, जहां हवा की गुणवत्ता मध्यम या खराब है। ग्रीन पटाखों में पार्टिक्यूलेट मैटर (PM) का खासतौर पर ख्याल रखा जाता है ताकि धमाके के बाद पर्यावरण में कम से कम प्रदूषण फैले। 

ग्रीन पटाखे की पहचान कैसे करे ?
ग्रीन क्रैकर्स से करीब 20 प्रतिशत पार्टिक्यूलेट मैटर निकलता है जबकि 10 प्रतिशत गैसें उत्सर्जित होती है। ये गैस पटाखों की संरचना पर आधारित होती हैं। इन पटाखों को सेफ वॉटर रिलीजर (SWAS), सेफ मिनिमल एल्युमिनियम (SAFAL) और सेफ थर्माइट क्रैकर (STAR) नाम दिया गया है। ये पटाखे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा विकसित की गयी है।  इन पटाखों के बॉक्स पर बने क्यूआर कोड को आप NEERI नाम के एप से स्कैन करके पहचान सकते है।

ग्रीन पटाखे हो या पारम्परिक पटाखे , इन सभी को जलाने समय सावधानी बरते। भीड़भाड़ वाली जगहों पर पटाखे न फोड़े, बल्कि खाली और खुली जगह पर इन्हे जलाये।
 

Tags: